
कांतारा चैप्टर 1: फर्स्ट लुक में दिखा ऋषभ शेट्टी का अद्भुत अवतार, किस देव का निभा रहे किरदार?
AajTak
पिछले साल देशभर के थिएटर्स में धमाका करने वाली फिल्म 'कांतारा', अब एक फ्रैंचाइजी बनने जा रही है. डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी अब 'कांतारा चैप्टर 1' लेकर आ रहे हैं. इसका फर्स्ट लुक टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें ऋषभ का लुक देखकर आंखें खुली रह जाएंगी. लोग कन्फ्यूज हैं कि उनका किरदार क्या है? आइए हम बताते हैं.
डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी पिछले साल एक नेशनल सेंसेशन बन गए. इसकी वजह थी उनकी फिल्म 'कांतारा'. कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म को लेकर जनता में ऐसा माहौल बना कि इसे हिंदी समेत और भाषाओं में भी रिलीज करना पड़ा. 'कांतारा' ने हर एक वर्जन में, देशभर में जमकर कमाई की.
फिल्म देखने के बाद लोग दक्षिण कर्नाटक की उस लोककथा के बारे में और भी जानना चाहते थे जिसपर 'कांतारा' बेस्ड थी. मेकर्स ने भी फैन्स को निराश नहीं किया और अनाउंस किया कि अब ये एक फ्रैंचाइजी बनेगी और पहली फिल्म का प्रीक्वल यानी पहले की कहानी लेकर, 'कांतारा: चैप्टर 1' बनाई जाएगी.
अब मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज कर दिया है और इसे देखने के बाद आपकी पलकें झपकना भूल जाएंगी और मुंह खुला रह जाएगा. 'कांतारा' में ऋषभ ने दक्षिण कर्नाटक से जिस माइथोलॉजिकल कहानी का केवल एक छोटा सा हिस्सा फिल्म में दिखाया था, नई फिल्म अब उसपर और भी ज्यादा फोकस करने जा रही है.
अद्भुत है ऋषभ शेट्टी का लुक 'कांतारा: चैप्टर 1' का फर्स्ट लुक टीजर जंगल में, उसी जगह से शुरू होता है, जहां 'कांतारा' का आखिरी सीन घटा था. पेड़ों से घिरी एक छोटी सी जमीन पर, आग का एक घेरा सा फिल्म में नजर आया था. 'कांतारा' में ऋषभ का किरदार, शिवा अंत में इसी जगह पहुंचकर गायब हो जाता है और किसी को नहीं मिलता.
'कांतारा: चैप्टर 1' के फर्स्ट लुक वीडियो में शिवा इसी जगह पर नजर आ रहा है और आसमान में चांद की तरफ देख रहा है. वीडियो में गुलिगा देव की आवाज सुनाई देती है कि ये 'रौशनी नहीं दर्शन है'. आगे सुनाई पड़ता है कि 'जो हो गया, जो होने वाला है' वो सबकुछ इस रौशनी में सबकुछ नजर आएगा. फिर ऋषभ एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आते हैं. वो जंगल के घने अंधेरे में, एक गुफा सी जगह नजर आती हैं.
ऋषभ का ये लुक किसी प्रचंड योद्धा जैसा है. वो सिर नीचे किए खड़ा है. एक हाथ में कुल्हाड़ी है, एक हाथ में त्रिशूल. कंधे तक लंबे बाल, छाती तक लहराती दाढ़ी और बेहद मजबूत शरीर. शरीर पर खून के छींटे हैं जैसे अभी इस योद्धा ने न जाने कितने शत्रुओं को मृत्यु के दरवाजे तक पहुंचाया है. और जब वो सिर ऊपर करता है तो उसकी विचित्र सी आंखें हैं, जिनमें आग के उसी घेरे की झलक नजर आती है, जो 'कांतारा' के जंगल में पहले भी दर्शकों ने देखा है. दमदार विजुअल्स के साथ, शानदार बैकग्राउंड स्कोर इस पूरे वीडियो को एक रहस्यमयी सा फील दे रहा है. यहां देखें 'कांतारा चैप्टर 1' का फर्स्ट लुक टीजर:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











