
कभी 3 रुपये की आमदनी के लिए 'नट्टू काका' ने किया 24 घंटे काम, जिंदगी के अंतिम दिनों में ऐसे थे हालात
AajTak
तारक मेहता शो से मशहूर हुए नट्टू काका ने भले ही उम्र के आखिरी पड़ाव में शोहरत हासिल की लेकिन उन्होंने अपना फिल्मी करियर काफी पहले ही शुरू कर दिया था. आइए जानें घनश्याम नायक के इस दौर के बारे में.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. रविवार को घनश्याम ने 77 की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली. उनके निधन की खबर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ट्विटर पर साझा की थी.
घनश्याम नायक ने बहुत ही कम उम्र से अभिनय की राह पकड़ ली थी. उन्होंने 1960 में आई फिल्म मासूम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. वे कई हिट फिल्मों का भी हिस्सा रहे जिनमें हम दिल दे चुके सनम भी शामिल है. इसमें वे विट्ठल काका के नाम से नजर आए थे.
More Related News













