
कभी रणजी और IPL खेलने वाले थे '83' में मदन लाल बने हार्डी संधु, एक हादसे ने बदल दिया सबकुछ
AajTak
हार्डी संधु मूवी में अहम रोल प्ले करने जा रहे हैं. वे मदन लाल का रोल प्ले करते नजर आएंगे. बहुत कम लोगों को पता होगा कि हार्डी संधु का क्रिकेट से नाता कोई नया नहीं है. वे एंटरटेनमेंट जगत में आने से पहले एक क्रिकेटर ही थे और इसी स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहते थे. मगर किस्मत को शायद ये मंजूर नहीं था.
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी 83 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में सभी 83 वर्ल्डकप विनिंग क्रिकेटर्स का रोल विभिन्न एक्टर्स ने प्ले किया है. फैंस को सबसे ज्यादा दिलचस्पी तो ये जानने में है कि आखिर कौन सा एक्टर किस क्रिकेटर का रोल प्ले करने जा रहा है. हार्डी संधु मूवी में अहम रोल प्ले करने जा रहे हैं. वे मदन लाल का रोल प्ले करते नजर आएंगे.













