
कभी भोजपुरी इंडस्ट्री में Rashmi Desai ने किया काम, Video देख पहचान नहीं पायेंगे
AajTak
इन दिनों रश्मि देसाई बिग बॉस हाउस में हैं. वो शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स गई थीं और अब फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं. शो के एक टास्क के दौरान रश्मि देसाई ने बताया कि उनकी पहली कमाई 350 रुपये थे.
बॉलीवुड और टेलीविजन के कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की थी. इन्हीं चंद पॉपुलर लोगों में से एक रश्मि देसाई भी हैं. रश्मि टीवी सबसे लोकप्रिय और मोटा पैसा चार्ज करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. पर एक दौर वो भी रश्मि भोजपुरी सिनेमा में अपने जलवे दिखाया करती थीं. सोशल मीडिया खंगालते-खंगालते रश्मि के कुछ पुराने वीडियोज हाथ लगे, जिन्में उन्हें देख कर पहचानना मुश्किल हो रहा है.
More Related News













