
कभी उड़ाया था कंगना का मजाक, अब बोले वरुण- बचपना था, वो कमाल की अदाकारा हैं
AajTak
बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा हर वक्त गरमाया रहता है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई बार इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. कई लोग उनकी बातों से खफा भी रहते हैं. ऐसे में एक्टर वरुण धवन ने कंगना के नेपोटिज्म वाले मुद्दे पर अपनी बात रखी है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर समय कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती है. हर किसी का इंडस्ट्री के लोगों और उनके काम करने के तरीकों पर एक ओपीनियन होता ही है. एक ऐसा मुद्दा भी है जिसपर कई लोगों की बातें इंडस्ट्री में कई लोगों को कांटे की तरह चुभी है और वो मुद्दा है 'नेपोटिज्म'.
बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा हमेशा गर्म रहा है. कई एक्टर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि वो अपने करियर में नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कई बार नेपोटिज्म का मुद्दा पब्लिक में उठा चुकी हैं जिसके चलते उनका मानना है कि अब इंडस्ट्री में हर कोई उनसे नफरत करता है. लेकिन क्या ये सच है?
वरुण करते हैं कंगना से नफरत?
हाल ही में एक्टर वरुण धवन एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां उनसे नेपोटिज्म को लेकर एक इवेंट में कंगना का मजाक उड़ाने वाले इंसीडेंट की याद कराई गई. इस इवेंट में वरुण ने करण जौहर के साथ मस्ती में कंगना का मजाक उड़ाया था. साथ ही ये भी कहा था कि नेपोटिज्म रॉक्स. वीडियो काफी वायरल हुई थी. उसी इवेंट पर बात करते हुए जब वरुण से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उसके बाद मैं कंगना से कई बार मिला. मेरा उनके साथ बॉन्ड काफी अच्छा है. मुझे लगता है कि वो एक बेहतरीन कलाकार हैं. वो इतना कमाल का काम करती हैं और मुझे लगता है कि वो हमारे देश से भी बहुत प्यार करती हैं.'
उस इवेंट में जो हुआ वो बस बचपना था. नेपोटिज्म रॉक्स वाली लाइन तो मैं बोलना भी नहीं चाहता था लेकिन मुझे जबरदस्ती कहने को कहा गया. आज सोचता हूं तो पछतावा नहीं है लेकिन मुझे उस लाइन को कहने से इनकार करना चाहिए था.
वरुण ने आगे नेपोटिज्म पर भी अपनी राय रखी. उनसे कहा गया कि अगर वरुण के नाम के आगे उनके पिता डेविड धवन का नाम नहीं होता, तो क्या वो फिल्मों में काम कर रहे होते? तो इस पर वरुण ने भी जवाब में कहा, 'फिल्मों का नहीं पता लेकिन अगर किसी के माता-पिता नहीं होते तो हम भी धरती पर पैदा ही नहीं हुए होते. कोई ऐसे चुनकर नहीं आता है, वो भगवान की मर्जी होती है. वो जहां भेजेंगे, हम वहीं जाएंगे.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












