
कबीर बेदी को मिला प्रियंका चोपड़ा का साथ, जानें कब लॉन्च होगी एक्टर की ऑटोबायोग्राफी
AajTak
कबीर बेदी के प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन के बारे में इस ऑटोबायोग्राफी "स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर" द्वारा पता चलेगा. उनके प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में ये किताब है.
दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी की ऑटोबायोग्राफी 'स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर' को प्रियंका चोपड़ा जोनस द्वारा लॉन्च किया जाएगा. याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मेमोयर 'अनफिनिश्ड' रिलीज की थी. ऐसे में अब कबीर बेदी और प्रियंका का साथ होना वाकई खास होगा. प्रियंका चोपड़ा आज इंटरनेशनल स्टार हैं और बता दें कि कबीर भी कई सारे बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ चुके हैं. 19 अप्रैल होगी लॉन्चिंगMore Related News













