कटरीना कैफ से लेकर संजय दत्त तक, जब सेलेब्स के जुड़े कई एक्टर्स संग नाम, बाद में बसाया घर
AajTak
यह पहली बार नहीं जब किसी बॉलीवुड सेलेब का नाम किसी के साथ जुड़ा हो. कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं, जिन्होंने कई अफेयर्स के बाद शादी कर सेटल होने का फैसला लिया. इसमें ऐश्वर्या राय, रवीना टंडन, दीपिका पादुकोण समेत करीना कपूर तक का नाम शामिल है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अब मिसेज कटरीना कैफ कौशल बन चुकी हैं. विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर को सात फेरे ले लिए हैं. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल संग शादी रचाने से कुछ साल पहले तक कटरीना का नाम रणबीर कपूर संग जुड़ा था. इसके साथ ही कई यूजर्स ने कटरीना और सलमान का भी नाम जोड़ने की कोशिश की थी. यह पहली बार नहीं जब किसी बॉलीवुड सेलेब का नाम किसी के साथ जुड़ा हो. कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं, जिन्होंने कई अफेयर्स के बाद शादी कर सेटल होने का फैसला लिया. इसमें ऐश्वर्या राय, रवीना टंडन, दीपिका पादुकोण समेत करीना कपूर तक का नाम शामिल है.
संजय दत्त इन दिनों मान्यता दत्त के साथ हैं. संजू का नाम सबसे पहले टीना मूनीम से जुड़ा था. इसके बाद माधुरी संग भी इनका नाम जोड़ा गया. बाद में इनकी शादी ऋचा शर्मा से हुई. कैंसर से पीड़ित ऋचा का निधन हो गया था. इसके बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई संग शादी रचाई, लेकिन नादिया दुर्रानी के आने से दोनों अलग हो गए. आखिरकार संजय ने साल 2008 में एक्ट्रेस मान्यता से शादी करके घर बसा लिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












