
कई डायरेक्टर्स के रिजेक्शन से टूटे थे अभिषेक, एक्टर का बोले- पिता अमिताभ की वजह से...
AajTak
एक्टर अभिषेक बच्चन ने बड़ा खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अभिताभ बच्चन का बेटा होने के बाद भी उन्हें कोई लॉन्च नहीं करना चाहता था. इस खुलासे के बाद अब फैंस हैरान है.
साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अभिषेक के साथ करीना कपूर भी नजर आई थीं. दोनों की ही जोड़ी को लोगों ने पसंद किया था. हालांकि इस फिल्म के रिलीज होने के 25 साल बाद अभिषेक बच्चन ने बड़ा खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अभिताभ बच्चन का बेटा होने के बाद भी उन्हें कोई लॉन्च नहीं करना चाहता था. इस खुलासे के बाद अब फैंस हैरान है.
एक इंटरव्यू में एक्टर अभिषेक बच्चन ने बताया कि कई डायरेक्टर्स ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने से इनकार कर दिया था. इसकी वजह अमिताभ बच्चन थे. उनकी लीगेसी काफी बड़ी थी, ऐसे में कोई उन्हें लॉन्च कर रिस्क नहीं लेना चाहता था. इस रिजेक्शन की वजह वो काफी टूट गए थे.
कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था- अभिषेक अभिषेक बच्चन ने करियर की शुरुआत में मिले रिजेक्शन पर कहा, 'जब आप 21 साल के होते हैं तो आप जोश से भरे होते हैं. आप अपने आसपास की बातें सुनते हैं कि अरे ये तो एक्टर बनेंगे. ये तो बहुत बड़ी बात है. तो कहीं न कहीं आप उसमें फंस जाते हैं. उसके बाद आप मीटिंग्स में जाते हैं और बिना रूड हुए डायरेक्टर ये कहते हैं कि थैंक्स.. लेकिन कुछ नहीं हो सकता.'
एक्टर ने आगे कहा, 'पहले मुझे ये कुछ समझ नहीं आता था. लेकिन जब मैंने रिफ्यूजी साइन की तब मुझे ये समझ आया. वो कहते थे कि हम अमिताभ के बेटे को लॉन्च करने की जिम्मेदारी नहीं ले सकते. लेकिन जब मैंने काम शुरू किया और देखा कि मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री, डायरेक्टर्स के लिए क्या हैं. मैं कहता था कि मैं इसे समझ सकता हूं. वो एक बहुत बड़े स्टार हैं, लोगों के मन में उनके लिए प्यार और इज्जत है. तो मैं समझ सकता हूं कि लोगों ने कहा कि इसे हम पर मत डालो. मैं समझ सकता हूं.'
अभिषेक ने आगे कहा, 'लेकिन उस समय आप बहुत यंग होते हैं, लोगों को नहीं लगता है कि हम तैयार है. बुरा लगता है. यंग होते हैं. हमने दुनिया नहीं देखी होती. हम उतने समझदार नहीं होते. तो बुरा लगता है. ये बहुत ही दिल दुखाने वाला होता है.'
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अभिषेक बच्चन को पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 5 में देखा गया था. इसके बाद हाल ही में रिलीज हुई उनकी वेब फिल्म 'कालीधर लापता' में देखा गया है. जिसमें उनकी एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें वो विलेन का रोल प्ले करने वाले हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












