
ओडिशा: आंखों में थे आंसू और दिल में हौसला... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आत्मदाह करने वाली छात्रा से एम्स में की मुलाकात
AajTak
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के भुवनेश्वर में AIIMS के बर्न यूनिट का दौरा कर बालासोर की एक 19 वर्षीय छात्रा से मुलाकात की, जिसने यौन उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की कोशिश की थी. छात्रा फिलहाल वेंटिलेटर पर है और AIIMS में बेहतर इलाज चल रहा है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित एम्स अस्पताल के बर्न यूनिट का दौरा किया. यहां उन्होंने बालासोर की फकीर मोहन (एफएम) ऑटोनॉमस कॉलेज की 19 साल की छात्रा से मुलाकात की, जिसने हाल में ही आत्मदाह करने की कोशिश की थी.
राष्ट्रपति मुर्मू ओडिशा के AIIMS भुवनेश्वर के 5वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई थीं. इस दौरान उन्होंने बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में जाकर छात्रा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. AIIMS के निदेशक डॉ. अशुतोष बिस्वास ने बताया कि छात्रा वेंटिलेटर पर है और उसे अत्याधुनिक इलाज दिया जा रहा है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने क्या कहा?
राष्ट्रपति मुर्मू ने डॉक्टरों और अधिकारियों से मुलाकात कर पीड़िता के इलाज का प्रोसेस के बारे में जाना. उन्होंने पीड़िता के भाई से मुलाक़ात की.
यह भी पढ़ें: ओडिशा: छात्रा को सेक्सुअल फेवर का दबाव, इंकार के बाद आत्मदाह, प्रिंसिपल हुआ गिरफ्तार
इस मुलाक़ात के बाद पीड़िता के भाई ने कहा, 'राष्ट्रपति मुर्मू ने मुझसे कहा कि भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करें, मैं भी करूंगी. आपकी बहन जब ठीक हो जाएगी, तब मैं उसके लिए कुछ करूंगी'.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










