
ऐसे शूट होते हैं टीवी पर सीन, ग्रीन स्क्रीन पर होता है सारा खेल, बदल जाता है सीन, देखें VIDEO
AajTak
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सन नियो टीवी के सीरियल 'छटी मइया की बिटिया' के सेट पर पहुंची थी. शो में एक सीन शूट किया जा रहा था जहां पीछे ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल हो रहा था. आज देखें कि कैसे एक्टर्स ग्रीन स्क्रीन और स्पेशल इफेक्ट्स वाले सीन को शूट करते हैं.
फिल्मों में आज के समय में विजुअल इफेक्ट्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. सीन को और भी ज्यादा सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए, फिल्म के मेकर्स इसका प्रयोग करते हैं. हॉलीवुड में जहां इसका पहली बार इस्तेमाल हुआ था, वहां से इसका बॉलीवुड में आना भी एक सुखद सफर रहा. यहां की ऑडियंस ने भी इसे काफी अच्छे से अपनाया, लेकिन कभी-कभी ये विजुअल इफेक्ट्स निराश भी कर देते हैं. अब टीवी में भी इसे इस्तेमाल किया जाता है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सन नियो टीवी के सीरियल 'छटी मइया की बिटिया' के सेट पर पहुंची थी.
शो में एक सीन शूट किया जा रहा था जहां पीछे ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल हो रहा था. सीन में कार्तिक और वैष्णवी नाग लोक में पहुंच गए थे. वहां कार्तिक पर किसी तरह का संकट आ गया था. वैष्णवी उसे बचाने के लिए कई सारे पैंतरे आजमाती है, जो बाद में काम भी आ जाता है. अब सीन तो शूट हो रहा था, तो देखने वाली बात ये थी कि आखिर कैसे एक्टर्स ग्रीन स्क्रीन और स्पेशल इफेक्ट्स वाले सीन को शूट करते हैं.
एक्टर्स के पीछे ग्रीन स्क्रीन लगी होती है, जो सीन में एडिटिंग के दौरान हट जाती है और उसकी जगह सीन के हिसाब से कुछ विजुअल लगा दिए जाते हैं. एक्टर्स को अपनी समझ और सूझ बूझ के हिसाब से ये मानकर चलना होता है कि उनके साथ सीन में क्या होना होता है, जिसे बाद में एडिटिंग के जरिए डाला जाता है. सीन में उन्हें हर चीज को अपने हिसाब से एक अनुमान लगाकर करना होता है. इसके लिए उन्हें डायरेक्टर से क्लू भी मिला करते हैं कि अब इसके बाद उन्हें क्या करना है. ये प्रक्रिया काफी रोचक और दिलचस्प होती है जिसमें देखकर पता लगता है कि एक एक्टर के अंदर कौन-कौन से गुण हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











