
ऐसा रहा है हॉरर कॉमेडी का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट, वरुण की भेड़िया कर पाएगी कमाल?
AajTak
वरुण धवन और कृति सेनन अपनी फिल्म भेड़िया लेकर जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी एक लड़के के ऊपर है हो वेयरवुल्फ बन जाता है और इंसानों को खाता है. जो सवाल सभी के मन के अंदर है वो है कि क्या ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी? और क्या ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाएगी?
बॉलीवुड में यूं तो सालों से कई अलग-अलग तरह की फिल्में बन रही हैं. लेकिन हॉरर कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री का रिश्ता काफी खास रहा है. कहते हैं कि किसी को हंसाना बहुत मुश्किल होता है. वहीं किसी को डराना काफी आसान. अब सोचिए कि दोनों चीजें साथ में करनी हों तो क्या हो? यही वजह से है कि हर बार हॉरर कॉमेडी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाती हैं. लेकिन कहते हैं ना 'इश्क है तो रिस्क है'.
वरुण धवन और कृति सेनन अपनी फिल्म भेड़िया लेकर जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी एक लड़के के ऊपर है हो वेयरवुल्फ बन जाता है और इंसानों को खाता है. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था. लेकिन जो सवाल सभी के मन के अंदर है वो है कि क्या ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी? और क्या ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाएगी? इस बीच हम बता रहे हैं कि पिछले कुछ सालों में आईं हॉरर कॉमेडी फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ है.
स्त्री
बॉलीवुड में यूं तो काफी समय से हॉरर कॉमेडी फिल्में बन रही हैं. 2007 में आई भूल भुलैया को आखिर कौन भूल सकता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में अगर किसी फिल्म की वजह से इस फ्लेवर की फिल्मों में बढ़ोतरी हुई है तो वो है स्त्री. फिल्म स्त्री में राजकुमार राव आर श्रद्धा कपूर ने काम किया था. 2018 में ये फिल्म आई और इसने कमाल कर दिया. ऐसा कोई ही दर्शक होगा जिसने स्त्री ना देखी हो. 14 करोड़ के छोटे से बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 180 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अगर स्त्री ना होती तो शायद आज भेड़िया भी ना होती.
गोलमाल अगेन
गोलमाल फ्रेंचाइजी शुरुआत से ही फैंस की फेवरेट रही है. इस फिल्म को ट्विस्ट देते हुए डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने गोलमाल 4 यानी गोलमाल अगेन से हॉरर कॉमेडी में हाथ आजमाया था. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भूत बनी थीं, जो अजय देवगन और उनकी पलटन के साथ रहती हैं और फिर उन्हीं के हाल भी बुरे करती है. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया था. 2017 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 145 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










