
एनिमल जैसी फिल्म का समाज पर होता है बुरा असर? बोले रणबीर कपूर- आपकी बात से सहमत हूं
AajTak
रणबीर कपूर गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में पहुंचे थे जहां फिल्म 'एनिमल' को लेकर सवाल पूछा गया. रणबीर से पूछा गया कि उनकी फिल्म समाज पर गलत असर डाल रही है जिसपर रणबीर ने अपनी सफाई दी है.
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' जिस दिन से अनाउंस की गई थी, तभी से इस फिल्म के चर्चे हर जगह होने शुरू हो गए थे. हर कोई फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा की बातों से अनुमान लगा रहा था, कि इस बार वो कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो पहले फिल्मों में कभी नहीं हुआ था. फिल्म रिलीज हुई और हर तरफ इसकी चर्चा तेज हुई.
फिल्म में दिखाए गए सीन्स और मार-धाड़ ने कई लोगों को अलग-अलग तरीकों से आहत किया है. कई लोगों ने फिल्म को समाज के लिए हानिकारक बताया. उनका मानना था कि ऐसी फिल्में समाज को गंदा कर रही हैं और उनपर गलत प्रभाव डाल रही हैं. अब रणबीर कपूर ने फिल्म को लेकर बात की है.
'हमें फिल्मों को लेकर जिम्मेदार होना पड़ेगा'
रणबीर हाल ही में गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में पहुंचे थे जहां उनसे उनकी फिल्म 'एनिमल' को लेकर सवाल पूछा गया. रणबीर से पूछा गया कि उनकी फिल्म समाज पर गलत असर डाल रही है जिसपर रणबीर ने अपनी सफाई दी है. रणबीर ने कहा, 'मैं आप लोगों की राय से पूरी तरह सहमत हूं. एक एक्टर के तौर पर ये हमारा फर्ज है कि हम ऐसी फिल्में लेकर आए जो समाज पर एक पॉजिटिव असर डाले.'
रणबीर ने आगे कहा, 'लेकिन ये बात भी सच है कि मैं एक एक्टर हूं और ये मेरे लिए जरूरी है कि मैं अलग-अलग तरह के किरदारों को करता रहूं. मगर जो आप कह रहे हैं वो बिलकुल सही है. हमें और भी जिम्मेदार होना पड़ेगा अपनी फिल्मों के प्रति जो हम बना रहे हैं.'
ये पहला मौका नहीं था जब रणबीर से उनकी फिल्म 'एनिमल' को लेकर कोई सवाल किया गया हो. इससे पहले भी कई इंटरव्यू और पॉडकास्ट में भी उनसे फिल्म को लेकर कई सवाल किए गए हैं. फिल्म में कई मौकों पर अतिरिक्त मार-धाड़ और खून खराबा दिखाया गया था. ''एनिमल' रणबीर कपूर की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है जिसके लिए उन्हें हर तरफ से तारीफ भी मिली थी. वायलेंस को लेकर एनिमल फिल्म की काफी चर्चा हुई थी, इसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म में दिखाई वायलेंस का काफी सपोर्ट किया था.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












