
एक्स वाइफ दलजीत कौर की शादी की खबर सुनकर चौंके शालीन भनोट, बोले- मुझे ये नहीं पता था
AajTak
शालीन भनोट को बिग बॉस के घर से बाहर आते ही चौंकाने वाली खबर मिली है. उनकी एक्स वाइफ और टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जल्द ही दूसरी शादी करने वाली हैं. दलजीत ने अपनी सगाई की खबर हाल ही में शेयर की थी. एक इंटरव्यू में शालीन भनोट से पूछा गया कि वो इस बारे में क्या कहना चाहते हैं.
टीवी एक्टर शालीन भनोट बिग बॉस 16 में 19 हफ्ते बिताने के बाद बाहर आ गए हैं. शालीन को बिग बॉस के घर से बाहर आते ही चौंकाने वाली खबर मिली है. उनकी एक्स वाइफ और टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जल्द ही दूसरी शादी करने वाली हैं. दलजीत ने अपनी सगाई की खबर हाल ही में शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि वो मार्च 2023 में निखिल पटेल के साथ शादी करके केन्या शिफ्ट हो जाएंगी. अब इस बारे में शालीन ने बात की है.
शालीन को लगा झटका
एक इंटरव्यू में शालीन भनोट से पूछा गया कि वो अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर की शादी के बारे में क्या कहना चाहते हैं. उन्होंने जवाब में कहा, 'मुझे कुछ नहीं पता. तो मैं इस बारे कुछ नहीं कह सकता. मैं अभी बाहर आया हूं. मुझे इस बारे में अभी पता चल रहा है. सलमान खान सर ने वीकेंड के एक एपिसोड में इस बारे में कुछ कहा था उसके अलावा मुझे कुछ नहीं पता. मैं कहना चाहूंगा कि भगवान उनका भला करे.'
दलजीत कर रहीं शादी
पिछले महीने दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल पटेल संग अपनी सगाई का ऐलान किया था. ये सगाई नेपाल में हुई थी. दलजीत ने बताया था कि वो शादी के बाद अपने पति और बेटे के साथ केन्या शिफ्ट हो जाएंगी. हालांकि उनका कहना ये भी है कि पिता शालीन से मिलवाने के लिए वो बेटे जेडन को भारत लेकर आया करेंगी. मार्च में निखिल और दलजीत शादी कर रहे हैं.
बुरा हुआ था शालीन-दलजीत की लव स्टोरी का अंत

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











