
एक्स गर्लफ्रेंड ने रखा कोविड टाइम मेरा ध्यान, बाइक बेचकर दूसरों को ऑक्सीजन पहुंचा रहे हर्षवर्धन
AajTak
इस कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए कई स्टार्स सामने आए हैं. कोई सरकार की राहत कोष में डोनेशन दे रहा है, तो कोई खुद जमीनी स्तर पर मरीजों और उनके परिजनों की मदद कर रहा है. ऐसे में पलटन फेम हर्षवर्धन राणे ने भी पिछले दिनों अपनी फेवरेट बाइक बेचकर हैदराबाद के अस्पताल में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर डोनेट किया है.
आपको बता दें, हर्ष खुद अक्टूबर महीने में कोरोना की चपेट में आ गए थे. एक लंबे समय तक हर्ष आईसीयू में रहे. हर्ष हमसे बातचीत करते हुए बताते हैं, मैं कोई अमीर बैकग्राउंड से नहीं हूं. अगर होता, तो बात अलग होती. वो सब ऑप्शन तो नहीं थे, ऐसे में मुझे जो बेस्ट ऑप्शन लगा. मैंने वही किया. मैंने बहुत ज्यादा नहीं किया है.अपनी हैसियत के हिसाब से मैं जितना कर सकता हूं, वो करने की कोशिश की है.मैं कोरोना पीड़ितों की तकलीफ समझ सकता हूं और सांसों की कीमत का भी अंदाजा है. मैं इससे गुजर चुका हूं और उस वक्त एहसास हुआ कि सांस से बढ़कर तो कुछ है ही नहीं. जिसके सामने मेरी बाइक की कोई औकात नहीं है. जब भी बेसमेंट में अपनी बाइक खड़ी देखता था, तो देखकर इतना बुरा लगता था कि यहां तो बिना वजह खड़ी और बाहर लोग बिना ऑक्सीजन के मर रहे हैं. इस सोच ने मुझे गिल्ट से भर दिया था. लगता है मुंबई के बार जाकर वैक्सीन लेना होगा, नहीं मिल रही वैक्सिन नहीं मिलने पर हर्ष कहते हैं, 'मैं कोविड से रिकवर कर चुका हूं और प्लाजमा डोनेशन के भी तैयार हूं. जिसे भी प्लाज्मा लेना हो, मैं सौ बार देने को तैयार हूं. यहां स्थिति बहुत खराब है, बाहर जाने की परमिशन नहीं. लोगों को वैक्सीन तक नहीं मिल रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि सेलिब्रिटी को वैक्सीन आसानी से मिल रहा है. मैं काफी दिनों से परेशान हूं. अब तो लग रहा है कि मुंबई के बाहर जाकर वैक्सीन लेनी होगी क्योंकि मुंबई में तो मिल नहीं रही.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










