
एक्टिंग छोड़ सब्जी बेचने को मजबूर 'डॉ मशहूर गुलाटी'! मायूस हालत देख फैन्स हुए हैरान
AajTak
सुनील ग्रोवर ने अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें वह आलू- प्याज बेचते नजर आ रहे हैं. ग्रे पैंट्स और हुडी में एक्टर मायूस बैठे हुए हैं. पीछे की ओर काफी सारे जूट के बोरे दिख रहे हैं. आलू- प्याज बेचते हुए की फोटो शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर कह रहे हैं कि अब यह उनकी अटरिया है.
आपको 'डॉ मशहूर गुलाटी' तो याद ही होंगे? सुनील ग्रोवर ने अपने इस किरदार से लाखों- करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है. कॉमेडी की दुनिया से तो सुनील ग्रोवर अब नदारद नजर आ रहे हैं, लेकिन फैन्स को एंटरटेन कैसे रखना है, यह खूब जानते हैं. सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते. लेकिन जब-जब कोई पोस्ट शेयर करते हैं, वायरल हो जाती है. इस बारी भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
वायरल हो रही सुनील की पोस्ट सुनील ग्रोवर ने अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें वह आलू- प्याज बेचते नजर आ रहे हैं. ग्रे पैंट्स और हुडी में एक्टर मायूस बैठे हुए हैं. पीछे की ओर काफी सारे जूट के बोरे दिख रहे हैं. आलू- प्याज बेचते हुए की फोटो शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर कह रहे हैं कि अब यह उनकी अटरिया है. एक्टिंग छोड़ अब वह सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं! फैन्स सुनील ग्रोवर को इस अंदाज में देख हैरान- परेशान हो रहे हैं. लेकिन उन्हें समझ आ रहा है कि सुनील यह अपने फैन्स के एंटरटेनमेंट के लिए कर रहे हैं.
फैन्स ले रहे मजे फैन्स, सुनील ग्रोवर की इस पोस्ट पर कॉमेट कर पूछ रहे हैं कि भइया, आलू- प्याज क्या भाव दिए. एक किलो आलू और दो किलो प्याज हमारे घर भिजवा देना. जितने भी पैसे बनेंगे, ऑनलाइन ट्रांसफर कर देंगे. सिर्फ यही नहीं, मनोरंजन जगत से भी कुछ दोस्त, सुनील ग्रोवर की इस मिमिक्री पर हंस रहे हैं. कुछ का तो यह भी कहना है कि सुनील ग्रोवर की यह पोस्ट अबतक की लेजेंड्री पोस्ट है.
इससे पहले सुनील ग्रोवर ने अपनी एक पोस्ट शेयर की थी. उसमें कॉमेडियन दूध बेचने वाली बाइक पर सवार नजर आए थे. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सुनील ग्रोवर ने सिर पर कैप और ब्लैक मोटी जैकेट पहनी हुई थी. आंखों पर चश्मा लगाया हुआ था, जिसपर ठंड की भाप जमी नजर आई थी. फैन्स को सुनील ग्रोवर की यह पोस्ट भी काफी एंटरटेनिंग लगी थी. कॉमेडियन की इस पोस्ट पर फैन्स काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे थे. एक यूजर ने सुनील की पोस्ट पर मजे लेते हुए लिखा था कि दूध 'नागिन' को पिलाओ सर, पुण्य मिलेगा. एक दूसरे यूजर ने लिखा था कि पानी कितना मिलाया, यह भी बता दो? आजकल तो सबकुछ मिलावटी आ रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर को 'द कपिल शर्मा शो' में 'डॉ मशहूर गुलाटी' बनकर खूब पहचान मिली थी. इनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त नजर आती थी. दर्शकों ने इन्हें इस अंदाज में कूब पसंद किया था. सुनील को आखिरी बार फिल्म 'गुडबाय' में देखा गया. फैन्स को इंतजार है कि सुनील अब अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कब करेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










