
एक्टर बनने के लिए दिए 10 हजार रुपये, मिला धोखा, राजकुमार राव बोले- मां ने उधार लेकर मुझे...
AajTak
राजकुमार ने बताया- मुझे कंपनी ने टीवी पर ब्रेक दिलवाने का वादा किया था. कहा था कि 10 हजार रुपये दे दो और वो मुझे एक्टिंग से रूबरू करवा देंगे. मैंने उन्हें पैसे भी दे दिए थे. लेकिन अगले दिन वो ऑफिस ही पूरा का पूरा गायब हो गया.
एक्टर राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर हाल ही में कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अपनी नई फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेस माही' को प्रमोट करने के लिए पहुंचे. बातचीत के दौरान राजकुमार ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. बताया कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे थे तो उनसे एक कंपनी ने कॉन्टैक्ट किया और 10 हजार रुपये मांगे. कहा कि वो उन्हें टीवी में ब्रेक दिलवा देंगे. बाकी की जर्नी उन्हें खुद तय करनी होगी. पर ऐसा नहीं हुआ.
राजकुमार ने सुनाया किस्सा राजकुमार ने बताया- मुझे कंपनी ने टीवी पर ब्रेक दिलवाने का वादा किया था. कहा था कि 10 हजार रुपये दे दो और वो मुझे एक्टिंग से रूबरू करवा देंगे. मैंने उन्हें पैसे भी दे दिए थे. लेकिन अगले दिन वो ऑफिस ही पूरा का पूरा गायब हो गया. मेरे लिए वो एक फिल्मी सीन की तरह था. मैं गुरुग्राम से दिल्ली साइकिल चलाकर आता था. न्यूजपेपर में मैंने एक ऐड देखा था, जिसमें लिखा था कि जी टीवी एक बड़ा शो बना रहा है. उसके लिए उन्हें एक्टर्स की जरूरत है. मैं उस समय टीवी और फिल्मों में फर्क नहीं समझता था. मैं बस एक्टिंग करना चाहता था. मैं कंपनी को फोन लगाया तो उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया. मैं पूरे साउथ एक्स्टेंशन से ऑफिस साइकिल करता हुआ गया.
"मेरी मां हमेशा मेरे सपने पूरे करने के लिए दूसरों से उधार पैसे लेती थीं. जब मैं ऑफिस पहुंचा तो वो काफी टिपिकल दिख रहा था. वहां जो शख्स मुझे मिला, उसने हर ओर सिर्फ फोटोज ही लगाई हुई थीं. गुल्शन ग्रोवर से लेकर रजा मुराद तक की तस्वीरें उसमें थीं. ये सब देखकर मुझे लगा कि ये जानता होगा. उसने मुझे कहा कि फोटोशूट कराना होगा, जिसमें 10 हजार रुपये लगेंगे. मेरे मां ने किसी से उधार पैसे लिए और बाद में उसको किसी तरह अरेंज करके लौटाए. मुझे कॉल आई कि मुझे रोल मिल गया है और मैं सिलेक्ट हो चुका हूं."
"मैं अपने घुटनों के बल बैठ गया था. लगा कि मैंने लाइफ में बहुत बड़ा कुछ हासिल कर लिया है. मैं शाहरुख खान सर का बहुत बड़ा फैन था. मैं हमेशा उनके नक्शेकदम पर चला. टीवी से सिनेमा की जर्नी तय करने का सोचा. लगा कि लाइफ सेट हो गई है. पर जब मैं 3 दिन बाद ऑफिस वापस गया तो देखा कि पूरा का पूरा ऑफिस ही गायब है. ऑफिस पर ताला लगा है. आसपास मैंने लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि ऑफिस खत्म हो चुका है. वो लोग गायब हो गए हैं."
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेस माही' ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 11.35 करोड़ की कमाई कर ली है. फैन्स और दर्शकों को ये फिल्म पसंद आ रही है. जाह्नवी और राजकुमार, दोनों ने इसमें पति-पत्नी का रोल अदा किया है. बाद में जाह्नवी क्रिकेटर बनकर अपना सपना पूरा करती नजर आती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











