
ऋषि कपूर के पर्दा है पर्दा गाने पर नीतू कपूर का डांस, देखकर तालियां बजाने लगे जज
AajTak
कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस दीवाने जूनियर्स के आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो देख कर फैंस आने वाले एपिसोड के लिये काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.
इस हफ्ते कर्लस टीवी के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स (Dance Deewane Juniors) का एपिसोड काफी खास होने वाला है. ये पढ़ने के बाद मन में सवाल आ रहा होगा कि क्यों? असल में डांस दीवाने जूनियर्स के अपकमिंग एपिसोड में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के चेहरे से पर्दा हटने वाला है. ये भी जान लीजिये कि ये काम कोई और नहीं, बल्कि वो खुद करने वाली हैं.
नीतू कपूर के चेहरे से उठा पर्दा डांस दीवाने जूनियर्स का आने वाला एपिसोड रेट्रो थीम पर होने वाला है. इसलिये सारी परफॉर्मेंस बीते दौर के पॉपुलर गानों पर होने वाली हैं. इस दौरान शो के कंटेस्टेंट ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के गाने पर्दा है पर्दा पर भी परफॉर्म करेंगे. छोटे-छोटे बच्चों का शानदार डांस देखने के बाद शो के सारे जज वाह... वाह... करने लगते हैं. इतने में ही शो के जज मर्जी पेस्तोनजी नीतू कपूर से गुजारिश करते हैं कि वो स्टेज पर आकर बॉलीवुड के आइकॉनिक गाने पर डांस करें.
तिरुपति मंदिर में माथा टेकने पहुंचीं Deepika Padukone, पापा के बर्थडे पर बनाया खास प्लान
नीतू कपूर भी सबका मन रखने के लिये स्टेज पर पहुंचती हैं और फिर गाने पर परफॉर्म करने लगती हैं. हिंदी सिनेमा के फेवरेट सॉन्ग पर फेवरेट अदाकारा का डांस देख कर स्टेज पर अलग ही माहौल बन जाता है. पर्दा है पर्दा सॉन्ग पर नीतू कपूर की परफॉर्मेंस देख कर ऐसा लगा कि जैसे उम्र उनके लिये महज एक नंबर है. आज भी उनके चेहरे पर वही चमक और वही खूबसूरती बरकरार है. इसके अलावा उनकी डांसिंग स्किल्स का कोई जवाब नहीं.
ड्रग्स, दर्द और आंसू... जानें कितनी मुश्किल होती है एक पोर्न स्टार की जिंदगी
कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस दीवाने जूनियर्स के आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो देख कर फैंस आने वाले एपिसोड के लिये काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा नीतू कपूर के डांस की भी तारीफ हो रही है. वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात की जाये, तो नीतू कपूर आने वाली फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाली है, जो कि 24 जून को रिलीज होने वाली है.













