
ऋषभ शेट्टी थिएटर्स में फिर धमाका करने को तैयार, इस दिन रिलीज होगी 'कांतारा द लेजेंड पार्ट 1'
AajTak
ऋषभ ने अनाउंस किया था कि जिस कहानी पर उनकी फिल्म 'कांतारा' बेस्ड थी, अब वो उस माइथोलॉजिकल कहानी को और ज्यादा एक्सप्लोर करेंगे और 'कांतारा' का प्रीक्वल बनाएंगे. उनके प्रोजेक्ट 'कांतारा द लेजेंड: पार्ट 1' का फर्स्ट लुक देखने के बाद से ही जनता इंतजार कर रही है. फाइनली ऋषभ ने 'कांतारा' की रिलीज डेट रिवील कर दी है.
कन्नड़ फिल्म स्टार और फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी ने 2022 में देश को एक बहुत बड़ी सरप्राइज हिट दी थी. माइथोलॉजी पर बेस्ड उनकी फिल्म 'कांतारा' को पहले ही दिन से शानदार तारीफ मिली. अभी तक लोगों से अनजान रहे ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म से एक ऐसी ब्लॉकबस्टर डिलीवर की जिसने अल्लू अर्जुन जैसे बड़े स्टार की फिल्म 'पुष्पा पार्ट 1' से ज्यादा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर डाला था.
पिछले साल ऋषभ ने अनाउंस किया था जिस कहानी पर उनकी फिल्म 'कांतारा' बेस्ड थी, अब वो उस माइथोलॉजिकल कहानी को और ज्यादा एक्सप्लोर करेंगे और 'कांतारा' का प्रीक्वल बनाएंगे. उनके इस प्रोजेक्ट 'कांतारा द लेजेंड: पार्ट 1' का फर्स्ट लुक देखने के बाद से ही जनता इसका इंतजार कर रही है. अब फाइनली ऋषभ ने 'कांतारा' की रिलीज डेट रिवील कर दी है.
दशहरा पर ऋषभ करेंगे धमाका ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा द लेजेंड: पार्ट 1' की कहानी उस माइथोलॉजी की ओरिजिनल स्टोरी लेकर आ रही है जिसपर 'कांतारा' की कहानी बेस्ड थी. पहली फिल्म में ऋषभ का लीड किरदार शिवा, जंगल के देवता पंजुरली और गुलिगा की कहानी दिखाने का जरिया बना था. अब 'कांतारा द लेजेंड: पार्ट 1' में ऋषभ जंगल के इन देवताओं की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं.
फिल्म की अनाउंसमेंट के समय ही उनका फर्स्ट लुक देखकर जनता दंग रह गई थी. अब एक नए पोस्टर के साथ ऋषभ ने फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर कर दी है. सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'वो क्षण आ चुका है. पवित्र जंगल खुसफुसाने लगा है. वर्ल्डवाइड ग्रैंड रिलीज 2 अक्टूबर 2025' को.
फिल्म का बड़ा फायदा करवाएगी ये रिलीज डेट 2025 में दशहरा 2 अक्टूबर को होगा और इस दिन 'कांतारा द लेजेंड: पार्ट 1' जैसी माइथोलॉजी बेस्ड कहानी थिएटर्स में बड़ा धमाल कर सकती है. ऊपर से इसी दिन गांधी जयंती का नेशनल हॉलिडे भी है और 2 अक्टूबर गुरुवार का दिन है. ऐसे में 'कांतारा द लेजेंड: पार्ट 1' को थिएटर्स में एक लंबा हफ्ता मिलेगा.
जहां अल्लू अर्जुन की पहली पैन इंडिया रिलीज 'पुष्पा' ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया था. वहीं 'कांतारा' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ से ज्यादा था. हिंदी ऑडियंस में पहले से ही पॉपुलर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने, हिंदी में 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. जबकि हिंदी दर्शकों के लिए बिल्कुल नए एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने हिंदी में 85 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया था और 'पुष्पा' के करीब पहुंची थी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










