
ऋषभ पंत का हुआ एक्सीडेंट, उर्वशी रौतेला के पीछे पड़े ट्रोल्स बोले- भाई अस्पताल में, आप फोटो डाल रहीं
AajTak
उर्वशी रौतेला ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वे किसी परी से कम नहीं लग रहीं. लोगों को इस बात की नाराजगी है कि ऋषभ पंत का जहां इतना बुरा एक्सीडेंट हुआ है, ऐसे में उर्वशी को फोटो पोस्ट करने की पड़ी है. यूजर लिखता है- हम सभी ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहे हैं.
शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. इस हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोट आई. अस्पताल में क्रिकेटर का इलाज चल रहा है. सोशल मीडिया पर हर फैन क्रिकेटर की स्पीडी रिकवरी की दुआ मांग रहा है. इस बीच बॉलीवुड डीवा उर्वशी रौतेला का पोस्ट सबका ध्यान खींच रहा है.
उर्वशी की नई पोस्ट उर्वशी रौतेला ने इंस्टा पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वे किसी परी से कम नहीं लग रहीं. व्हाइट आउटफिट, ईयरिंग्स, मांग टीका लगाए उर्वशी स्टनिंग लग रही हैं. उर्वशी ने इस रैंडम फोटो को पोस्ट कर कमेंट में कुछ खास तो नहीं लिखा है. बस दिल और बर्ड इमोजी 🤍🕊️बनाया है. सब कुछ ठीक था. लेकिन लगता है उर्वशी की फोटो पोस्ट करने की टाइमिंग गलत हो गई है. तभी तो एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत फोटो पोस्ट करने के बाद भी ट्रोल हो रही हैं.
उर्वशी रौतेला हुईं ट्रोल
लोगों को इस बात की नाराजगी है कि ऋषभ पंत का जहां इतना बुरा एक्सीडेंट हुआ है, ऐसे में उर्वशी को फोटो पोस्ट करने की पड़ी है. उर्वशी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग उन्हें याद दिला रहे हैं कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ है. यूजर लिखता है- RP का एक्सीडेंट हो गया है और ये इंस्टाग्राम में लगी पड़ी है. दूसरे ने लिखा- यार ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ है. यूजर ने कहा- भाभीजी ऋषभ भैया का एक्सीडेंट हो गया. उर्वशी की पोस्ट पर लोग ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. शख्स ने लिखा- Get well soon #RP..
यूजर लिखता है- हम सभी ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहे हैं. भाई को भाभी की फीलिंग्स समझ नहीं आ रही है. यूजर ने उर्वशी पर भड़कते हुए कहा- तुम्हारी वजह से ऋषभ पंत को ये सब हुआ है. ऋषभ पंत से जुड़े मामले में उर्वशी रौतेला को ट्रोल करना आम बात हो गई है. ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के कभी रिश्ते में होने की खबर थी. हालांकि उन्होंने कभी इसे कबूल नहीं किया. दोनों की सोशल मीडिया पर हुई कोल्ड वॉर साबित करती है कि उनके बीच अब रिश्ते ठीक नहीं हैं.
कैसे हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट?

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










