
ऋतिक रोशन की 'बदसूरती का एक टुकड़ा', विजय सेतुपति और विक्रम वेधा का टीजर...
AajTak
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम वेधा' का ट्रेलर दो दिन पहले आया है. ये फिल्म पुष्कर-गायत्री की, इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का रीमेक है. ऋतिक की तुलना विजय सेतुपति से होने लगी है. फिल्म के रीमेक होने पर भी सवाल हैं. क्या ये दोनों सवाल जायज हैं? और एक ऐसी चीज जिसपर लोग कम ध्यान दे रहे हैं. चलिए बताते हैं.
वेधा बने ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से लोग टकटकी लगाए 'विक्रम वेधा' फिल्म के टीजर-ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. इस इंतजार के कारण भी कई थे. एक तो ऋतिक फिल्म में खूंखार गैंगस्टर टाइप किरदार निभा रहे हैं, ऊपर से वो सैफ अली खान जैसे दमदार एक्टर के साथ पैरेलल लीड में हैं. और 'विक्रम वेधा', इसी टाइटल से बनी एक जोरदार तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. हिंदी फिल्म को डायरेक्ट भी पुष्कर-गायत्री ने किया है, जिन्होंने तमिल फिल्म बनाई थी.
बुधवार को जब 'विक्रम वेधा' का टीजर आया, तो लोगों की एक्साइटमेंट उबाल मार गई. नतीजा ये हुआ कि 24 घंटे में ही ये यूट्यूब पर, बॉलीवुड का सबसे ज्यादा 'लाइक' किया गया टीजर बन गया. सोशल मीडिया का माहौल बताता है कि अधिकतर लोगों को टीजर पसंद भी आया है. लेकिन चूंकि ऋतिक वाला किरदार तमिल 'विक्रम वेधा' में विजय सेतुपति जैसे, 'एक्टिंग स्कूल' कहे जाने वाले एक्टर ने निभाया था. इसलिए दोनों एक्टर्स में तुलना भी शुरू हो चुकी हैं.
कुछ को लगता है कि वेधा का किरदार विजय सेतुपति से बेहतर ऋतिक कहां निभा पाएंगे! वहीं कुछ को इस बात से समस्या है कि बॉलीवुड एक और साउथ फिल्म का रीमेक बना रहा है. लेकिन इन सारी चर्चाओं से पहले 'विक्रम वेधा' (हिंदी वाली) के टीजर में एक ऐसी अनोखी चीज भी है, जिस पर लोगों की नजर शायद कम ही गई है. ये चीज है ऋतिक रोशन के एक बॉडी फीचर का यूज. यानी उनका एक्स्ट्रा अंगूठा या उनके दाएं हाथ की 6 उंगलियां.
ऋतिक की 6 उंगलियां और डार्क कैरेक्टर ऋतिक रोशन के एक हाथ में 6 उंगलियां हैं, ये बात अब सभी को पता है. उन्हें सुपरस्टार बना देने वाली फिल्म 'कोई मिल गया' में भी कुछेक जगह उनकी 6 उंगलियों की झलक मिल जाती है. हमारे आसपास की दुनिया में हाथों या पैरों में इस तरह एक्स्ट्रा उंगली का होना एक 'खामी' जैसा देखा जाता है. कुछ अंधविश्वासी लोग तो इसे बैडलक यानी बुरी किस्मत से भी जोड़ देते हैं. हालांकि, 2014 में जब एक पब्लिकेशन के सर्वे में ऋतिक को चौथी बार एशिया का सबसे सेक्सी पुरुष वोट किया गया, तो उन्होंने कहा था कि इस एक्स्ट्रा अंगूठे को वो 'लकी' मानते हैं.
अपनी फेसबुक पोस्ट में ऋतिक ने लिखा, 'मैं लकी हूं. इसलिए नहीं कि मुझे सबसे सेक्सी वोट किया गया. क्योंकि मैंने नोटिस किया कि भगवान ने मुझे एक 'पीस ऑफ अग्ली' (यानी बदसूरती का टुकड़ा) दिया अपने साथ कैरी करने के लिए, ताकि मैं खुद को और दूसरों को याद करा सकूं कि इमपरफेक्शन (अधूरापन) हमें कितना खूबसूरत बनाता है. मेरा अंगूठा स्कूल में लोगों को मुझसे दूर करता था. आज मैं उन लाखों के लिए पोस्ट कर रहा हूं जो मेरे जैसे हैं. खूबसूरती के साथ इमपरफेक्ट.'
हालांकि, ऋतिक ने अपने एक्स्ट्रा अंगूठे को छिपाने की कभी कोई जाहिर कोशिश नहीं की. फिर भी तगड़े फिल्मची लोग ये बात कन्फर्म कर सकते हैं कि ऋतिक की पिछली फिल्मों में उनके दाएं हाथ (जिसमें एक्स्ट्रा अंगूठा है) को जानबूझकर छिपाने की एक कोशिश सी नजर आती है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









