
ऋतिक के लिए जबरदस्त हिट रहा है जनवरी, क्या 'फाइटर' से फिर राज करेंगे सुपरस्टार?
AajTak
ऋतिक रोशन की नई फिल्म 'फाइटर' कुछ दिन में थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म कही जा रही 'फाइटर' बड़े बजट की फिल्म है और इसमें साल की बड़ी हिट्स में से एक होने का पूरा दम है. ऋतिक के लिए जनवरी हमेशा बहुत कामयाब महीना रहा है. आइए बताते हैं कैसे.
सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर कुछ ही दिन पहले आया है. अगले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार 'फाइटर', 2024 की उन फिल्मों में से एक है जिनका इंतजार जनता बेसब्री से कर रही है.
बड़े बजट, हवाई एक्शन, देशभक्ति के सॉलिड डोज और दमदार कास्ट के साथ आ रही इस फिल्म से फिल्म बिजनेस को बड़ी उम्मीदें हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान के तनाव वाला एंगल भी तगड़ा है और डायलॉगबाजी के मामले में भी इसमें बहुत मसाला है. बॉलीवुड में ये माना जाता रहा है कि जनवरी, बड़ी फिल्मों के लिए बहुत अच्छा महीना नहीं रहता. इसलिए अक्सर इंडस्ट्री की बड़ी फिल्में भी जनवरी से दूर रहती हैं.
पिछले कुछ सालों में इस ट्रेंड को गलत साबित करने वाली कुछेक हिट्स जरूर आई हैं, मगर ओवरऑल ये महीना रिकॉर्डतोड़ हिट्स देने के मामले में बहुत सॉलिड नहीं रहता. हालांकि, ऋतिक रोशन वो स्टार हैं जिनके लिए जनवरी शुरू से ही बड़ा दिलदार रहा है.
कहो ना प्यार है
ऋतिक ने बॉलीवुड में एंट्री नई सदी के साथ मारी थी. 14 जनवरी 2000 को ऋतिक की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' थिएटर्स में रिलीज हुई. ये फिल्म एक बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश में रिलीज हुई थी और इसके अगले ही दिन, 15 जनवरी को सलमान खान की 'दुल्हन हम ले जाएंगे' भी थिएटर्स में पहुंची. लेकिन 'कहो ना प्यार है' के पहले ही दिन ने ऋतिक को बॉलीवुड के सबसे चमकते सितारों की लिस्ट में खड़ा कर दिया था. इस फिल्म ने ऋतिक को 'रातोंरात चमकी तकदीर' का चेहरा बना दिया.
सलमान की 'दुल्हन हम ले जाएंगे' 18 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट जरूर रही. मगर शानदार लुक्स और अद्भुत डांस से जनता के दिल में उतर जाने वाले ऋतिक की फिल्म ने इससे दोगुना कलेक्शन किया और ब्लॉकबस्टर बन गई. 'कहो ना प्यार है' ने उस समय वर्ल्डवाइड 80 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन 44 करोड़ से भी ज्यादा था.













