
इस हैंडसम हंक को डेट कर रही हैं शनाया कपूर, कॉलेज से हैं साथ!
AajTak
शनाया अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. खबरें हैं कि शनाया रिश्ते में हैं. बताया जा रहा है कि शनाया मुंबई के रहने वाले करण कोठारी को डेट कर रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.
गॉर्जियस डीवा शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं. शनाया का ग्लैमरस और सिजलिंग फैशन सेंस तो हमेशा ही चर्चा में रहता है. लेकिन इस बार शनाया अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. खबरें हैं कि शनाया रिश्ते में हैं.
किसके साथ रिलेशनशिप में हैं शनाया?
HT में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि शनाया कपूर सिंगल नहीं हैं. शनाया मुंबई के रहने वाले करण कोठारी को डेट कर रही हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि शनाया और करण दोनों लॉस एंजेलिस में एक साथ यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे. दोनों कॉलेज टाइम से ही एक दूसरे को जानते हैं. करण कोठारी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं, लेकिन उनका लॉस एंजेलिस बेस्ड स्टार्टअप है.
सूत्र ने बताया- शनाया ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अभी तक कुछ पोस्ट नहीं किया है. इसलिए ये साफ जाहिर है कि शनाया फिलहाल करण के बारे में कुछ बात भी नहीं करेंगी. लेकिन करण कोठारी शनाया संग कई बॉलीवुड पार्टीज अटेंड करते हैं और शनाया दोस्तों के सामने करण को अपने पार्टनर के तौर पर इंट्रोड्यूस कर चुकी हैं. आप उन्हें देखोगे तो जान जाओगे वो कितने फन लविंग और एडोरेबल हैं.
फैंस की फेवरेट हैं शनाया













