
इस खास शख्स को बर्थडे विश करना कभी नहीं भूलतीं प्रियंका चोपड़ा, साथ किए हैं बड़े-बड़े काम
AajTak
प्रियंका ने अंजुला को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-'इस शानदार लड़की को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. मुझे दुख है कि मैं तुम्हारे साथ नहीं हूं. Anj तुम ताकत हो. हमने ऐसी ऐसी चीजें साथ में कर दिखाई है जो हम सोच भी नहीं सकते थे...'
एक्ट्रेस और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही पर्सनल लाइफ को भी खुलकर जीती हैं. वे अपनी जिंदगी से जुड़े हर खास शख्स को कभी ना कभी अपने फैंस से रुबरू करवाती ही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी दोस्त अंजुला अचारिया को उनके बर्थडे पर वर्चुअल विश किया. उन्होंने फोटो शेयर कर अपनी इस स्पेशल फ्रेंड के लिए नोट भी लिखा. आइए जानें कौन है अंजुला अचारिया. प्रियंका ने अंजुला को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-'इस शानदार लड़की को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. मुझे दुख है कि मैं तुम्हारे साथ नहीं हूं. Anj तुम ताकत हो. हमने ऐसी ऐसी चीजें साथ में की कर दिखाई है जो हम सोच भी नहीं सकते थे...'More Related News













