इस खास फैन के लिए अनुष्का ने रास्ते में रुककर खिंचाई फोटो, जानें कौन है वो?
AajTak
अनुष्का शर्मा ने फोटो सीरीज के साथ बताया 'शहर में ऐसे ही बस कैजुअली टहल रही थी. अपने बालों पर हाथ फेरते हुए. तभी एक फैन ने मुझे देख लिया. फोटो लेने को कहा. वो बहुत खुश नजर आया. मेरे फैंस के लिए कुछ भी'.
अनुष्का शर्मा अक्सर अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली के साथ मजेदार पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में अनुष्का ने शनिवार को इंग्लैंड की खूबसूरत गलियों से अपनी और विराट कोहली की कुछ रैंडम फोटोज शेयर की हैं. फोटोज के साथ अनुष्का ने एक और मजेदार कहानी भी बुनी है. अनुष्का शर्मा ने फोटोज की सीरीज के साथ बताया 'शहर में ऐसे ही बस कैजुअली टहल रही थी. अपने बालों पर हाथ फेरते हुए. तभी एक फैन ने मुझे देख लिया. फोटो लेने को कहा. वो बहुत खुश नजर आया. मेरे फैंस के लिए कुछ भी'.More Related News













