
इमरान खान का बड़ा आरोप- जरदारी ने मेरी हत्या के लिए दिए आतंकियों को पैसे, मुझे कुछ हुआ तो...
AajTak
इमरान खान ने लाहौर में अपने जमां पार्क स्थित आवास से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष पर ये गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जरदारी के साथ तीन और नाम हैं जो इस नई साजिश का हिस्सा हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर उनकी हत्या के लिए आतंकवादियों को पैसे देने का आरोप लगाया. उन्होंने जरदारी पर पिछले दो प्रयासों के विफल होने के बाद उनकी हत्या करने के लिए देश की खुफिया एजेंसियों के साथ एक नई योजना रचने का आरोप लगाया.
इमरान खान ने लाहौर में अपने जमां पार्क स्थित आवास से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष पर ये गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जरदारी के साथ तीन और नाम हैं जो इस नई साजिश का हिस्सा हैं.
खान ने कहा, "मैं आपको यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अगर मुझे कुछ होता है तो देश को उन लोगों के बारे में जानना चाहिए जो इसके पीछे थे ताकि देश उन्हें कभी माफ न करे." तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष ने दावा किया कि जरदारी के पास पर्याप्त मात्रा में भ्रष्टाचार का पैसा है, जिसका इस्तेमाल वह आतंकवादी संगठनों को फंडिंग करने के लिए कर रहे हैं. अब उन्होंने एक प्लान सी बनाया है, और इसके पीछे आसिफ जरदारी हैं. उनके पास भ्रष्टाचार का काफी पैसा है, जिसे वह सिंध सरकार से लूटते हैं और चुनाव जीतने पर खर्च करते हैं. उन्होंने एक आतंकवादी संगठन और शक्तिशाली लोगों को पैसा दिया है. एजेंसियां उन्हें सुविधा दे रही हैं. यह तीन मोर्चों पर तय किया गया है और वे जल्द ही कार्रवाई करेंगे.
न्यूज एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि खान के आवास पर तैनात करीब 275 पुलिसकर्मियों को हटा लिया गया है. खान ने कहा, "इससे पहले, एक सार्वजनिक रैली में, मैंने अपने समर्थकों से कहा था कि चार लोग थे, जिन्होंने मुझे मारने की योजना बनाई थी, लेकिन जब मैंने ये खुलासे किए तो वे पीछे हट गए. फिर धर्म के नाम पर मुझे "खत्म" करने के लिए एक "प्लान बी" बनाया गया, लेकिन मुझे उसके बारे में भी पता चला और मैंने दो सार्वजनिक रैलियों में उनकी योजना का खुलासा किया."
बता दें 3 नवंबर को खान के दाहिने पैर में गोली लगी थी, जब वजीराबाद क्षेत्र (लाहौर से लगभग 150 किलोमीटर) में बंदूकधारियों ने उन पर और कंटेनर पर लगे ट्रक पर खड़े अन्य लोगों पर गोलियों की बौछार कर दी थी. 70 वर्षीय खान ने पहले उस साजिश के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और आईएसआई के मेजर जनरल फैसल नसीर को जिम्मेदार ठहराया था.

ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यूरोप से प्यार है लेकिन वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. दुनिया हमें फॉलो कर बर्बादी के रास्ते से बच सकती है. मैंने कई मुल्कों को बर्बाद होते देखा है. यूरोप में मास माइग्रेशन हो रहा है. अभी वो समझ नहीं रहे हैं कि इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. यूरोपीयन यूनियन को मेरी सरकार से सीखना चाहिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में ग्रीनलैंड को लेकर बड़ा प्रस्ताव रखा है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर ग्रीनलैंड अमेरिका को नहीं दिया गया तो वे यूरोप के आठ बड़े देशों पर टैरिफ लगाएं जाएंगे. इस स्थिति ने यूरोप और डेनमार्क को ट्रंप के खिलाफ खड़ा कर दिया है. यूरोप और डेनमार्क ने स्पष्ट कर दिया है कि वे ट्रंप के इस ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान को एक तकनीकी खराबी की वजह से वापस वाशिंगटन लौट आया. विमान को ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में सुरक्षित उतारा गया. ट्रंप के एयर फोर्स वन विमान में तकनीकि खराबी की वजह से ऐसा करना पड़ा. विमान के चालक दल ने उड़ान भरने के तुरंत बाद उसमें एक मामूली बिजली खराबी की पहचान की थी. राष्ट्रपति ट्रंप वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक में शिरकत करने के लिए स्विट्ज़रलैंड के दावोस जा रहे थे.

ग्रीनलैंड में आजादी की मांग दशकों से चल रही है. फिलहाल यह द्वीप देश डेनमार्क के अधीन अर्ध स्वायत्त तरीके से काम करता है. मतलब घरेलू मामलों को ग्रीनलैंडर्स देखते हैं, लेकिन फॉरेन पॉलिसी और रक्षा विभाग डेनमार्क सरकार के पास हैं. अब कयास लग रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद के बीच वहां अलगाववाद को और हवा मिलेगी.

स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे WEF की बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रंप को बताया कि अमेरिका जैसी शक्ति को क्यों कानून आधारित वर्ल्ड ऑर्डर का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में बहुपक्षवाद के बिखरने का डर सता रहा है. मैक्रों ने कहा कि दुनिया में जोर जबरदस्ती के बजाय सम्मान और नियम-आधारित व्यवस्था को प्राथमिकता देने की जरूरत है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दावोस भाषण ने उस धारणा को तोड़ दिया कि वेस्टर्न ऑर्डर निष्पक्ष और नियमों पर चलने वाली है. कार्नी ने साफ इशारा किया कि अमेरिका अब वैश्विक व्यवस्था को संभालने वाली नहीं, बल्कि उसे बिगाड़ने वाली ताकत बन चुका है. ट्रंप के टैरिफ, धमकियों और दबाव की राजनीति के बीच मझोले देशों को उन्होंने सीधा संदेश दिया है- खुद को बदलो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे.







