
इतना बदल गई 'मोहब्बतें' गर्ल प्रीति, 22 साल बाद इतनी बदली सूरत
AajTak
साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' में किरण के रोल में नजर आने वालीं प्रीती झंगियानी पहले से काफी बदल गी हैं. 22 सालों में इनमें काफी बदलाव देखा जा सकता है. प्रीती दो बच्चों की मां हैं. हिंदी से ज्यादा इन्होंने साउथ इंडस्ट्री में नाम कमाया है. हाल ही में प्रीती एक इवेंट में स्पॉट हुईं, जहां उनका बदला हुआ लुक देखा गया.
फिल्म 'मोहब्बतें' में किरण में अवतार में दिखने वालीं प्रीती झंगियानी ने इंडस्ट्री में काम तो खूब किया, लेकिन उस तरह पॉपुलर नहीं हुईं, जिसकी वह हकदार थीं. प्रीति झंगियानी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत अच्छी की थी. साउथ इंडस्ट्री में भी खूब काम किया. हिंदी फिल्म 'मोहब्बतें' से डेब्यू किया. कई फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवाया, लेकिन एक समय प्रीती झंगियानी की लाइफ में ऐसा आया, जब ऑडियन्स ने उनके काम को पसंद करना बंद कर दिया. प्रीती झंगियानी ने भी अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस किया. आज प्रीती झंगियानी ऑन्त्रप्रिन्यॉर हैं. मुंबई में अक्सर ही यह इवेंट्स में नजर आती हैं.
पहले से काफी बदल गई हैं प्रीती हाल ही में प्रीती झंगियानी एक इवेंट में स्पॉट हुईं. शिमरी व्हाइट स्ट्रैपी थाई हाई स्लिट ड्रेस. हैवी मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक. कानों में व्हाइट पर्ल्स, डायमंड रिंग्स के साथ प्रीती झंगियानी ने लुक कम्प्लीट किया हुआ है. कमर पर सिल्वर चेन और व्हाइट सिल्वर पर्स बांधा हुआ है. बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है. पहले से अब प्रीती झंगियानी का लुक काफी बदला नजर आ रहा है. 22 साल बाद इनके लुक में काफी फर्क नजर आ रहा है. प्रीती झंगियानी जब मां बनी थीं तो उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया था. कम करने के बाद प्रीती झंगियानी अब काफी फिट लग रही हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं प्रीती प्रीति झंगियानी और उनके पति प्रवीण दबास एक स्पोर्ट्स लीग सक्सेसफुली रन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रीती झंगियानी काफी एक्टिव रहती हैं. इनकी फिटनेस और बदला हुआ लुक, इस बात का सबूत है कि वह पहले के मुकाबले अब कितनी बदल गई हैं. बड़े पर्दे पर प्रीति झंगियानी को हम 90 के किड्स ने जितना सिंपल देखा, रियल लाइफ में वह उतनी ही ग्लैमरस हैं. पहले और अब में काफी फर्क देखा जा सकता है. प्रीति झंगियानी अब दो बच्चों की मां हैं. शादीशुदा जीवन काफी अच्छा नजर आता है.
सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियोज और फोटोज फैन्स संग प्रीति झंगियानी अक्सर ही शेयर करती नजर आती हैं. इसके अलावा वेकेशन्स के भी फोटोज प्रीति झंगियानी परिवार संग शेयर करती दिखती हैं. 'मोहब्बतें' फेम प्रीति झंगियानी ने जिम्मी शेरगिल के साथ स्क्रीन शेयर की थी. साल 2002 में फिल्म 'अवारा पागल दीवाना', 'आन (2004)' और 'विक्टोरिया नंबर 203 (2007)' में नजर आई थीं.
प्रीति झंगियानी ने शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार समेत कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की हुई है.पिछले कुछ सालों से प्रीति झंगियानी स्क्रीन से दूर नजर आ रही हैं. अबतक उन्होंने न तो कोई फिल्म साइन की है और न ही कोई टीवी सीरियल. किसी कमर्शियल ऐड का भी वह हिस्सा नहीं हैं. बड़े पर्दे पर वापस आने को लेकर प्रीति झंगियानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं अब एक्टिंग की दुनिया में वापस तो नहीं आना चाहती, लेकिन हां अगर मुझे कोई एक्चुअल रोल मिलेगा तो मैं उसके बारे में सोचूंगी जरूर.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









