
आशिक मिजाज बूढ़ों को कैसे पटाएं?, किताब लिखकर सनसनी फैलाने वाली 'डेटिंग ठग' गिरफ्तार
AajTak
जापान की एक लड़की को पुलिस ने पुलिस ने अनोखा आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल, खुद को सोशल मीडिया पर डेटिंग ठग बताने वाली इस महिला ने एक किताब लिखी- 'शुगर डैडी को कैसे पटाएं?'. कमाल की बात ये है कि इसकी 2000 कॉपी बिक भी चुकी हैं. इसके जरिए वह महिलाओं को लूट सिखा रही है.
एक टर्म है ‘sugar daddy’,ये आम तौर पर नाकारात्मक रूप से उन महिलाओं के लिए यूज किया जाता है जो सिर्फ पैसों के लिए अपने पिता की उम्र के शख्स के साथ डेटिंग करती हैं. ये 'शुगर डैडी' उनके दुनियाभर के खर्चे उठाते हैं. अपने से दोगुनी उम्र के शख्स के साथ रहने के बदले मिलता हैं महंगे लाइफस्टाइल, फॉरेन ट्रिप और महंगी गाड़ियों में घूमने जैसी लग्जरी.
लड़की ने लिखी किताब 'शुगर डैडी को कैसे पटाएं?'
ये सब कुछ खुले आम तो कम ही होता है लेकिन हाल में 25 साल की एक जापानी लड़की Watanabe ने इसको लेकर जो किताब लिखी और बेची उससे वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. दरअसल, खुद को सोशल मीडिया पर डेटिंग ठग बताने वाली इस महिला ने एक किताब लिखी- 'शुगर डैडी को कैसे पटाएं?'. कमाल की बात ये है कि इसकी 2000 कॉपी बिक भी चुकी हैं.
वतनबे दो सालों से ऐसी कई किताबें लिख रही हैं जिसमें आदमी से खर्चा करवाने से नुस्खे तक शामिल हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह सोशल मीडिया पर इसके प्राइवेट लेसन देकर भी हजारों कमा रही हैं.
इस डेटिंग ठग से क्लास लेकर लूटे 60 लाख
वतनबे, पुलिस की रडार पर तब आई जब उन्होंने 20 साल की एक लड़की को दो आदमियों से कुल 10.65 मिलियन येन ($ 72,000- लगभग 60 लाख रुपये) ठगने के मामले में गिरफ्तार किया. इस लड़की ने ही पुलिस बताया कि वह वतनबे से लेसन लेने के बाद ये बड़ी ठगी कर पाई है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.











