
आलिया और करीना का ग्लैमरस लुक छाया, राहा की मम्मी ने पहना 5 हजार का टॉप
AajTak
आलिया भट्ट और करीना कपूर हाल ही में एक इवेंट में नजर आईं. दोनों का लुक काफी अच्छा था. करीना और आलिया ने क्या पहना, इस बारे में जानेंगे.
आलिया भट्ट और करीना कपूर दोस्त तो हैं ही लेकिन रिश्ते में ननद-भाभी भी हैं. दोनों को हाल ही में एक इवेंट में साथ देखा गया. दोनों काफी अच्छे से एक दूसरे से मिलीं और गले भी लगाया. फिर दोनों ने एक साथ फोटोज भी क्लिक कराईं. जैसा कि सभी जानते हैं आलिया और करीना दोनों ही अपनी स्टाइलिंग और फैशन के लिए जानी जाती हैं तो इस इवेंट में दोनों कैसे पीछे रह जातीं? दोनों ने अपने इस इवेंट के लिए बेहद क्लासी लुक्स अपनाया जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. तो आइए जानते हैं दोनों ने क्या पहना था.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट मोनोक्रोम लुक में नजर आईं जिसमें वह कमाल की दिख रही थीं. आलिया किसी भी लुक को परफेक्ट तरीके से कैरी कर सकती हैं और उनका लेटेस्ट आउटफिट भी इसका एग्जांपल था. आलिया ने ब्लैक कॉर्सेट टॉप पहना था जिसमें ट्राएंगल नूडल स्ट्रैप्स और हर तरफ ट्रेंडी टाई-ऑन डिटेलिंग थी. मैचिंग ब्लैक स्ट्रेट-फिट रिलैक्स्ड ट्राउजर के साथ उन्होंने मोनोक्रोम लुक को अपनाया था.
आलिया ने अपने आउटफिट को ओवरसाइज़्ड सिल्वर हूप ईयररिंग्स, रिंग और ब्लैक स्टिलेटो हील्स के साथ पूरा किया था जो उनके स्टाइल को परफेक्ट फिनिशिंग टच दे रहा था.
आलिया ने अपने इस लुक के लिए काफी कम खर्च किए थे. उनके मियामकैम ब्रांड के कॉर्सेट टॉप की कीमत 5599 रुपये और ट्राउजर की कीमत 4999 रुपये थी.
आलिया ने न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा-कोटेड लैशेज, ब्लश्ड चीक्स, ग्लोइंग हाइलाइटर और ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक से लुक को हाइलाइट किया था. बालों को सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल किया गया था और बीच से पार्टिंग करके उन्हें खुला रका था.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











