
आर्यन के प्रोफेसर करते थे शाहरुख से बात, स्टार किड की वेब सीरीज पर काम कर रहे यूनिवर्सिटी के दोस्त
AajTak
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया से सिनेमा की पढ़ाई की है. उनकी प्रोफेसर ने बताया कि आर्यन कैसे स्टूडेंट थे. उन्होंने ये भी बताया कि एक क्लास के लिए वो लोग शाहरुख खान से बात करते थे. आर्यन अपने डेब्यू प्रोजेक्ट पर अपने दोस्तों के साथ काम कर रहे हैं.
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने पिता की सिनेमाई विरासत को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं. इस समय वो बतौर डायरेक्टर, अपने डेब्यू प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. आर्यन ने सिनेमा में आने के लिए बाकायदा इसकी पढ़ाई की है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया (USC) के स्कूल ऑफ सिनेमेटिक आर्ट्स से ग्रेजुएशन किया है.
अब आर्यन की प्रोफेसर ने बताया है कि वो कैसे स्टूडेंट थे. आर्यन की प्रोफेसर ने ये भी बताया कि एक क्लास के सिलसिले में वो और बाकी स्टूडेंट्स शाहरुख से बात भी करते थे. आर्यन के बारे में बात करते हुए प्रोफेसर ने बताया कि वो अपने डेब्यू प्रोजेक्ट पर भी, अपने यूनिवर्सिटी के दोस्तों के साथ काम कर रहे हैं.
जब आर्यन की प्रोफेसर ने शाहरुख से की बात इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए की एलिजाबेथ डेली (डीन, USC स्कूल ऑफ सिनेमेटिक आर्ट्स) और डॉक्टर प्रिया जयकुमार (प्रोफेसर और चेयरपर्सन, सिनेमा एंड मीडिया स्टडीज, USC स्कूल ऑफ सिनेमेटिक आर्ट्स) ने बताया कि आर्यन खान बतौर स्टूडेंट कैसे थे. डॉक्टर प्रिया ने चुटकी लेते हुए बताया कि कोविड की वजह से उनकी आर्यन से तब कभी मुलाकात नहीं हुई, जब वो यूनिवर्सिटी में थे.
उन्होंने आगे बताया कि सभी स्टूडेंट्स को 'इंट्रो टू सिनेमा' की एक क्लास लेनी होती है. 'लेकिन मैं अपने ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को जानती हूं जो इस क्लास के लिए टीचिंग असिस्टेंट थे क्योंकि इसमें 350 स्टूडेंट्स थे, दो सेक्शन में, और उन्होंने आर्यन के साथ काम किया. तो एक वक्त हम सही में उनके पिता (शाहरुख खान) से भी बात कर रहे थे', प्रिया ने बताया.
उन्होंने आगे ये भी कहा कि आर्यन का एक स्ट्रीमिंग शो आ रहा है और उन्होंने कहा था कि वो USC में बिताए अपने समय से बहुत इन्फ्लुएंस हैं और वहां के 2-3 लोगों के साथ काम करेंगे.
'नॉर्मल लाइफ जिएं आर्यन' एलिजाबेथ डेली ने आर्यन खान ने जब अपने डेब्यू प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया तो शाहरख खान ने उन्हें एक प्रोफेशनल क्रू ऑफर किया था. मगर आर्यन ने कहा कि वो USC से अपने दोस्तों को बुला रहे हैं. प्रिया ने बताया कि आर्यन से उनकी आमने-सामने मुलाकात नहीं हुई क्योंकि वो कोविड के दौरान ग्रेजुएट हुए थे. लेकिन प्रोफेसर्स ने ये भी कहा कि वो चाहते थे कि स्टारकिड आर्यन, एक नॉर्मल लाइफ जिएं.













