
आरी से गर्दन काटी, एसिड भरे ड्रम में डाले लाश के 70 टुकड़े, कातिल डॉक्टर को मिली उम्रकैद की सजा
AajTak
55 साल के डॉ. सुनील मंत्री इटारसी के सरकारी अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के तौर पर तैनात थे. उन्होंने जनवरी 2019 के आखिरी दिनों में एक ड्राइवर को अपने साथ काम पर रखा. जिसका नाम था वीरेंद्र पचौरी उर्फ वीरू. उसकी उम्र 30 साल थी.
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में चार साल पहले कत्ल की एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई थी, जिसने पूरे एमपी को दहला दिया था. वहां कातिल कोई और नहीं बल्कि एक डॉक्टर था, जिसने अपने ही ड्राइवर को इस बेरहमी के साथ मौत के घाट उतारा था कि अच्छे-अच्छे अपराधी भी उसका तरीका देखकर सन्न रह जाएं. हम ये खूनी वारदात आपको इसलिए याद दिला रहे हैं, क्योंकि अदालत ने आरोपी डॉक्टर को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी है. साथ ही उस पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है. आखिर क्या था वो पूरा मामला? आइए बताते हैं आपको.
साल 2019 55 साल के डॉ. सुनील मंत्री इटारसी के सरकारी अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के तौर पर तैनात थे. उन्होंने जनवरी 2019 के आखिरी दिनों में एक ड्राइवर को अपने साथ काम पर रखा. जिसका नाम था वीरेंद्र पचौरी उर्फ वीरू. उसकी उम्र 30 साल थी. 4 फरवरी 2019 को वीरू रोज की तरह अपने काम पर तो आया लेकिन उसके दांत में काफी दर्द हो रहा था. वो नर्मदापुरम के आनंद नगर में डॉक्टर के घर पर ही मौजूद था.
इलाज के बहाने कत्ल इसी दौरान डॉक्टर सुनील ने उसके दांत की जांच की और इलाज के बहाने उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया. नतीजा ये हुआ कि वीरू कुछ ही पल में बेहोश हो गया. इसके बाद डॉक्टर सुनील ने जो किया, उसे जानकर हर किसी का कलेजा बैठ गया. असल में डॉक्टर सुनील ने एक आरी से वीरू की गर्दन काटकर उसके धड़ से अलग कर दी. पूरे कमरे में जैसे खून की धारा बह निकली. सारा फर्श खून से लाला हो गया था. ना जाने डॉक्टर कैसे एक हैवान बन गया था. वो वीरू के धड़ को खींचकर अपने बाथरूम में ले गया और सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले औजारों से उसके जिस्म के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
लाश के 70 टुकड़ों को एसिड में डाला डॉक्टर सुनील की हैवानियत की खेल यहीं नहीं थमा. उसने लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की जुगत पहले ही निकाल ली थी. उसने अपने घर में एक एसिड से भरा ड्रम रखा हुआ था. उस ड्रम को भरने के लिए उसने एक-एक कर एसिड की बोतलें जमा की थी. साथ ही हत्या के लिए आरियां खरीदी थीं. उसने लाश के 70 टुकड़ों को एक-एक कर उस ड्रम में डालना शुरू कर दिया. वो ऐसा इसलिए कर रहा था, ताकि लाश के तमाम टुकड़े जल्द से जल्द गल जाएं.
ऐसे खुला था कत्ल का राज डॉक्टर सुनील शहर के पॉश इलाके में रहते थे. जहां उन्होंने कत्ल के बाद वीरू की लाश के टुकड़ों को एसिड के ड्रम में डाल रखा था. वो हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे कि लाश की बदबू घर के बाहर ना जाए. लेकिन इस सब के बावजूद उनके घर से लगातार पड़ोसियों को अजीब सी गंध आ रही थी. हर दिन बीतने के साथ गंध भी बढ़ती जा रही थी. इसी वजह से किसी ने पुलिस को इस बात की शिकायत कर दी थी. तभी जाकर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ था.
अवैध संबंध बने कत्ल की वजह पुलिस के मुताबिक, डॉ. सुनील मंत्री की पत्नी सुषमा अपने घर में ही एक बुटीक चलाती थी. जहां वीरू की पत्नी भी काम करती थी. इसी दौरान अचानक सुषमा की मौत हो गई. सुषमा से नजदीकी होने के कारण उसकी मौत के बाद वीरू की पत्नी बुटीक संभालने लगी. इसी बीच डॉक्टर सुनील और वीरू की पत्नी एक दूसरे के करीब आ गए और उनके बीच संबंध बन गए. एक दिन अचानक इस नाजायज़ रिश्ते की ख़बर वीरू को लग गई, उसने काफी हंगामा किया और वो डॉक्टर सुनील को बदनाम करने की बात कहकर ब्लैकमेल करने लगा.

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में जल्द ही मौसम में बदलाव होने वाला है. कश्मीर में अगले दो दिनों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे क्षेत्र के रास्तों में और दैनिक जीवन में असर पड़ने की संभावना है. लोगों को मौसम की जानकारी पर नजर रखने और सावधानीपूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी जा रही है. भारी बर्फबारी से यातायात बाधित हो सकता है और स्थानीय प्रशासन ने आपात स्थिति का ध्यान रखते हुए तैयारी की है.

युवराज की मौत, 3000 करोड़ बकाया और बिल्डर–प्राधिकरण की लापरवाही... नोएडा हादसे के पीछे की पूरी कहानी
नोएडा सेक्टर-150 में 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक, FIR में नामजद बिल्डर पर 3000 करोड़ का बकाया है. लगातार शिकायतों के बावजूद नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही भी सामने आई है. अब इस मामले की जांच में CBI-ED की एंट्री भी हो गई है.

13 जनवरी को अमेरिका ने ईरान पर हमले की पूरी तैयारी कर ली थी. ट्रंप ने कई विकल्पों पर विचार कर हमले की तैयारी के आदेश दे दिए थे. लेकिन ट्रंप का अंतिम आदेश आता उससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के पास दो अहम कॉल आए. एक इजरायल के पीएम का और दूसरा सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान का. इसके बाद ट्रंप को पीछे हटना पड़ा.

गुजरात में सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद जनता का मिजाज क्या है, इसे लेकर WeePreside और CIF के राज्यव्यापी सर्वे के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं. 40 हजार से ज्यादा लोगों से बातचीत पर आधारित इस सर्वे में बीजेपी की बढ़त बरकरार दिखती है जबकि AAP दूसरे नंबर पर उभरती नजर आती है और कांग्रेस पीछे चल रही है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाला है. कार्यकारिणी अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस घोषणा के बाद दिल्ली में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच तेज़ हलचल देखने को मिली है. नितिन नबीन की बहन ने आजतक से बातचीत में क्या बताया? देखें वीडियो.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए नॉर्वे के प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है. पत्र का कुछ हिस्सा लीक हो गया है जिससे पता चला है कि ट्रंप शांति पुरस्कार न मिलने से झुंझलाए हुए हैं. वो कह रहे हैं कि दुनिया की शांति उनकी जिम्मेदारी नहीं है और वो ग्रीनलैंड को किसी भी तरह से अपने कब्जे में करेंगे.

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने लंबित मामलों और सुनवाई केंद्रों की कमी पर चिंता जताई. कोर्ट ने 'लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी' के आधार पर मतदाताओं के नाम हटाने पर कड़ी टिप्पणी की और सूची सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. टीएमसी सांसद ने राजनीतिक दलों के BLAs को सुनवाई से दूर रखने का आरोप लगाया. चुनाव आयोग ने सफाई दी कि नाम हटाने का फैसला नहीं हुआ है. सुनवाई जारी है.

ग्रेटर नोएडा हादसे के चश्मदीद मनिंदर ने दावा किया कि युवराज को बचाने की कोशिश के बाद उन्हें पांच घंटे तक थाने में बैठाए रखा गया. मनिंदर का कहना है कि उन्होंने जो देखा, जो किया वही फिर से पुलिस वालों को बताया. वह कहते हैं कि इसके बाद भी उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है. उनका आरोप है कि बड़े बिल्डर खुद को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.





