
आमिर से अर्जुन कपूर तक, जब एक्टर्स को काम के लिए डायरेक्टर से करनी पड़ी रिक्वेस्ट
AajTak
बॉलीवुड में हमें अक्सर कई बढ़िया किरदार देखने को मिलते हैं, जिनकी उम्मीद बहुत-सी बार लोगों ने नहीं की होती. यूं तो फिल्मों के रोल्स एक्टर्स को ऑफर होते हैं और उन्हें इसके लिए ऑडिशन भी देने पड़ते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी एक्टर ने डायरेक्टर से जाकर फिल्म में काम मांगा हो? जी हां, ऐसा भी कई बार हुआ है. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही एक्टर्स के बारे बताने जा रहे हैं.
बॉलीवुड में हमें अक्सर कई बढ़िया किरदार देखने को मिलते हैं, जिनकी उम्मीद बहुत-सी बार लोगों ने नहीं की होती. यूं तो फिल्मों के रोल्स एक्टर्स को ऑफर होते हैं और उन्हें इसके लिए ऑडिशन भी देने पड़ते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी एक्टर ने डायरेक्टर से जाकर फिल्म में काम मांगा हो? जी हां, ऐसा भी कई बार हुआ है. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही एक्टर्स के बारे बताने जा रहे हैं. अर्जुन कपूर - अर्जुन कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब डायरेक्टर शकुन बत्रा अपनी फिल्म कपूर एंड संस की कास्टिंग में परेशानी झेल रहे थे तब उन्होंने उन्हें कॉल कर फिल्म में काम मांगा था. अर्जुन के मुताबिक वह फिल्म कपूर एंड संस को करने में दिलचस्पी रखते थे. उन्होंने कहा, 'बहुत से लोगों को यह नहीं पता, लेकिन अब मैं इस बारे में बता सकता हूं. जब कपूर एंड संस अटकी हुई थी तब मैंने शकुन बत्रा को कॉल किया था. मैंने उन्हें कहा था कि मैं कपूर एंड संस कर सकता हूं. उस समय जाहिर तौर पर शकुन ने कास्टिंग को सही नहीं समझा. मुझे फवाद का रोल करना था. मुझे पता था शकुन को इसके साथ दिक्कत हो रही है.'More Related News













