
आमिर खान को नहीं मिलता 'दंगल' का टाइटल, अगर मदद को आगे नहीं आते सलमान खान
AajTak
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म 'दंगल' से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म का टाइटल नहीं मिल पा रहा था क्योंकि वो पहले से ही किसी के पास था. उन्होंने सलमान से अनुरोध किया कि वो इस मामले में उनकी मदद करें. बस बात बन गई.
इस बात में कोई दोराय नहीं कि सलमान खान देश के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं. अपनी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी के साथ-साथ, वो अपने सॉफ्ट और हेल्पिंग नेचर के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान की दरियादिली के कई किस्से सामने आते रहते हैं. सलमान यारों के यार हैं, वो इस बात का प्रमाण कई बार दे चुके हैं.
सलमान ने यूं तो कई ऐसी फिल्में की हैं जिससे उन्होंने अपने फैंस को खुश किया है, लेकिन एक ऐसी फिल्म थी जिसने सलमान की एक्टिंग की रेंज को भी दिखलाया था. उस फिल्म का नाम था 'सुलतान'. ये उन दिनों की बात थी जब ऐसे चर्चे थे कि सलमान और आमिर में एक रेस चल रही थी, क्योंकि उसी दौरान आमिर 'दंगल' फिल्म बना रहे थे. दोनों ही फिल्में रेसलिंग पर आधारित थी. अब सुपरस्टटार आमिर खान ने फिल्म दंगल से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है.
'सलमान ने दंगल टाइटल दिलवाया'
आमिर खान ने एक खुलासा किया कि सलमान खान की वजह से ही उन्हें अपनी फिल्म 'दंगल' का टाइटल मिला. इसके लिए मैं सलमान का शुक्रगुजार हूं. मुझे नहीं पता कि आप यह जानते हैं या नहीं, लेकिन दंगल टाइटल हमारी स्क्रिप्ट में लिखा हुआ था. जब हमने जांच की, तो पता चला कि इस टाइटल के राइट्स पुनीत इस्सर के पास थे.'
आमिर ने आगे कहा, 'मैं जानता था कि सलमान और पुनीत काफी करीब हैं. मैंने सलमान को कॉल किया और कहा कि मुझे दंगल टाइटल चाहिए. क्या तुम पुनीत और मेरे बीच मीटिंग अरेंज कर सकते हो? सलमान ने पुनीत को कॉल किया और उनसे कहा कि आमिर को यह टाइटल चाहिए. यह उस वक्त की बात है जब सलमान अपनी फिल्म सुलतान बना रहे थे. लोग कहते थे कि हम दोनों के बीच रेस चल रही है क्योंकि दोनों फिल्में रेसलिंग पर आधारित थीं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. सलमान ने हमारी मदद की. दंगल का टाइटल मिलने में सलमान का बड़ा हाथ है.'
उन्होंने आगे बताया, 'सलमान की कॉल के बाद, पुनीत और मैं मिले. पुनीत बहुत स्वीट थे. उन्होंने कहा कि मैं इस टाइटल का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं, आप इसे ले सकते हो. इसी तरह हमें दंगल का टाइटल मिला.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












