
आमिर खान के मुरीद हैं अखिलेंद्र मिश्रा, बोले- वो दूसरे एक्टर के सीन में कभी नहीं घुसते
AajTak
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी फिल्मों में अपने कोस्टार्स के लिए कितना योगदान करते हैं, इसका खुलासा हाल ही में एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा है कि आमिर खान अगर सीन सामने वाले एक्टर का होता है तो वह उसे वो सीन दे देते हैं जो बहुत बड़ी बात होती है.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के 'परफेक्शन' के चर्चे हर जगह मशहूर हैं. उनके फिल्मों में काम करने के तरीके से लेकर, कहानी और स्क्रिप्ट को लेकर समझ होने तक काफी कमाल है. आमिर के साथ काम करने वाले एक्टर्स ने भी उनके काम करने के तरीके पर कई बार कमेंट किया है.
एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने आमिर खान के साथ कई यादगार फिल्मों में काम किया हुआ है. वो उनके साथ 'सरफरोश', 'लगान' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं. अखिलेंद्र मिश्रा ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मों और आमिर खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में बात की.
'आमिर खान का बड़ा योगदान होता है'
उनसे जब पूछा गया कि आमिर खान का अपने को-एक्टर्स के प्रति एक फिल्म को लेकर कितना योगदान रहता है, तो उन्होंने बताया कि अगर एक सीन सामने वाले एक्टर का है, तो वो बिना सोचे-समझे उसे वो सीन दे देते हैं. ये बहुत बड़ी बात है क्योंकि ऐसा आमतौर पर होता नहीं है. उन्होंने मुझे फिल्म 'सरफरोश' में ही कहा था कि ये सीन आपका है, जबकि मैं तब पहली बार उनके साथ काम कर रहा था.
अखिलेंद्र मिश्रा ने फिल्म 'सरफरोश' का एक किस्सा सुनाया जिसमें आमिर खान उनके पास आते हैं, जहां कुंडली पर बात होती है. अखिलेंद्र ने इसे डायलॉग में बोलने के साथ हवा में कुंडली बनाते हुए सीन करने की कोशिश की. ये देखकर आमिर ने कहा कि आप क्या कर रहे हैं, तो मैंने कहा कि कुंडली बना रहा हूं. उन्होंने मुझसे पूछा कि कैसे, मैं भी कोशिश करता हूं बनाने की. तो आमिर ने बनाने की कोशिश की और मुझे कहा कि जब आप ये बनाएंगे तब मैं भी बनाउंगा. हमारा सीन शुरू हुआ, उन्होंने करने की कोशिश की लेकिन उनसे हो नहीं पाया. उन्होंने फौरन कहा कि ये आप ही कीजिए, मैं नहीं करता हूं. तो ये चीज उनके अंदर है कि क्या करना चाहिए और क्या रहने देना चाहिए. ये सारी खासियत हैं उनके अंदर.
आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' 1999 में एक बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म की कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग लोगों को इतनी पसंद आई थी कि फिल्म ने इसके लिए कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. फिल्म में आमिर खान के साथ, एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल में नजर आए थे.













