
'आपकी आंखें नशीली हैं, बीयर पीती हो क्या...', महिला पटवारी को तहसीलदार ने भेजे अश्लील मैसेज, हो गया सस्पेंड
AajTak
पाली जिले में रोहट के तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित पर महिला पटवारियों से अभद्रता करने और अश्लील मैसेज करने का आरोप लगा. जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. तहसीलदार की इस हरकत से महिला पटवारी परेशान हो गई थीं. परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम से की.
राजस्थान में पाली जिले के रोहट तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित को निलंबित कर दिया गया है. तहसीलदार बाबू सिंह पर महिला पटवारियों के साथ अश्लील चैटिंग और अर्नगल बातें करने का आरोप है. इस मामले को लेकर हाल ही में तीन महिला पटवारियों ने सामूहिक रूप से रोहट उपखंड अधिकारी (SDM) को लिखित शिकायत दी थी. दो महिला पटवारियों ने मौखिक रूप से और एक ने लिखित रूप से शिकायत दी थी.
बाबू सिंह का हाल ही में रोहट तहसीलदार पद पर तबादला हुआ था. वह दो साल बाद रिटायर होने वाला है. रोहट एसडीएम भंवरलाल जनागल को दी गई लिखित शिकायत में महिला ने पटवारी ने बताया कि तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित द्वारा उसके साथ बदसलूकी की जाती है. वह अन्य महिला पटवारियों को भी अलग-अलग बुलाकर उनके साथ आपत्तिजनक बातें करता है. व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज लिखता है. महिला पटवारी ने शिकायत के साथ व्हाट्सऐप मैसेज और कॉल डिटेल भी दी है.
महिला पटवारी ने अपनी शिकायत में कई बातों का जिक्र किया है. तहसलीदार ने महिला पटवारी से कई बार अर्नगल बातें की और मैसेज किए. शिकायत में बताया गया है कि तहसीलदार ने कहा कि ‘मैंने पहले ही दिन आपको सिलेक्ट कर लिया था. सोचा आपके साथ मिलकर अच्छा काम करुंगा’, ‘आप डरते क्यों हो, मुझसे बात क्यों नहीं करते? ‘आप मुझे अपना दोस्त समझो’, ‘इतना उदास क्यों रहते हो? मुझे आपका खिला हुआ चेहरा पसंद है’, ‘आपको जो चाहिए वो मैं करुंगा, आपको छुट्टी चाहिए तो दूंगा, आपका काम भी करवा दूंगा’.
आपकी आंखें नशीली लगती है, बीयर पीती हो क्या?
यही नहीं तहसीलदार ने इससे आगे बढ़कर भी कई अर्नगल बातें की. तहसीलदार ने कहा कि ‘बीयर पीते हो क्या?’, ‘आपको होटल बुक करवानी हो, गाड़ी में घुमाना या फिर अच्छा खाना खाना हो तो बताना’, ‘आपकी आंखें नशीली लगती है, नशा करती हो क्या?’, ‘पति कैसा रखता है, तंग तो नहीं करता ना, मेरी पॉजिटिव रिपोर्ट देना’, ‘आप तो बस बैठो आपके लिए क्या मंगवाऊं’, ‘आप तो बस मौज करो मेरे रहते कोई टेंशन लेने की जरुरत नहीं’, ‘आपको कोई नोटिस भी नहीं दूंगा, एसीआर भी अच्छी भरूंगा’ और ‘जहां भी पोस्टिंग जाऊंगा आपको साथ ले जाऊंगा’.
'ऑफिस जाने में लगने लगा है डर'

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.

लोकसभा में शुक्रवार को कई प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए, जिनमें सुप्रिया सुले का राइट टू डिस्कनेक्ट बिल, 2025 शामिल है, जो कर्मचारियों को ऑफिस समय के बाद काम से जुड़े कॉल और ईमेल से मुक्त रहने का अधिकार देने का प्रस्ताव करता है. कांग्रेस सांसद कडियम काव्या का मेनस्ट्रुअल बेनिफिट्स बिल, 2024 और लोजपा सांसद शंभवी चौधरी का बिल महिलाओं और छात्राओं के लिए पेड पीरियड लीव सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

दिल्ली के टिकरी कलां में एक किराना दुकान में आग लगने से पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. दुकान के अंदर धुआं भरने के बीच करंट लगने के कारण शटर नहीं खुल पाया और दोनों बाहर नहीं निकल सके. पुलिस ने बताया कि आग शॉप काउंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे प्लास्टिक सामग्री ने आग पकड़ ली और धुआं तेजी से फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंडिगो संचालन संकट के कारण कई उड़ानें रद्द होने और क्षमता घटने से अचानक बढ़े किरायों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने घरेलू उड़ानों पर अधिकतम किराया सीमा लागू कर दी है, जिसके तहत 500 किमी तक 7,500 रुपये, 500–1000 किमी के लिए 12,000 रुपये, 1000–1500 किमी के लिए 15,000 रुपये और 1500 किमी से अधिक दूरी के लिए 18,000 रुपये से ज्यादा किराया नहीं लिया जा सकेगा.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को निर्देश दिया है कि सभी लंबित रिफंड 7 दिसंबर रात 8 बजे तक बिना देरी पूरी तरह लौटा दिए जाएं और रद्द हुई उड़ानों से प्रभावित यात्रियों से कोई री-शेड्यूलिंग शुल्क न लिया जाए. मंत्रालय ने स्पेशल पैसेंजर सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने, प्रभावित यात्रियों से खुद संपर्क करने और ऑटोमेटिक रिफंड सिस्टम जारी रखने को कहा है.






