
'आने वाला है पैसा ही पैसा', ज्योतिषी से मिलकर घर पहुंची महिला, शाम तक बन गई करोड़पति
AajTak
अमेरिका की एक महिला का दावा है कि एक टैरो कार्ड रीडर ने उसके लिए ढेर सारा पैसा आने की भविष्यवाणी की थी. कमाल की बात है कि उसी रात वह करोड़ों की मालकिन बन गई.
किस्मत ऐसी चीज है जो किसी को फर्श से अर्श पर पहुंचाने में देर नहीं लगाती. जेनेसी काउंटी, मिशिगन की एक महिला के दावे के अनुसार उसके साथ जो हुआ वह काफी हैरान करने वाला है. महिला का दावा है कि एक टैरो कार्ड रीडर ने उसके लिए ढेर सारा पैसा आने की भविष्यवाणी की थी. कमाल की बात है कि उसी रात वह करोड़ों की मालकिन बन गई.
नाम न जाहिर करने की शर्त पर 59 साल की महिला ने खुलासा किया कि वह एक दिन जब टैरो कार्ड सेशन के लिए जा रही थी तो रास्ते में उसने एक बीपी गैस स्टेशन पर यूं ही एक स्क्रैच ऑफ टिकट खरीद लिया. उसने बताया- मैं टैरोट कार्ड रीडर के पास पहुंची तो उसने ढेर सारे पैसे आने की भविष्यवाणी कर दी..ये आई गई बात हो गई और मैंने टिकट के बारे में सोचा भी नहीं. रात को मैंने किसी छोटी मोटी लॉटरी निकलने की आस में टिकट को स्क्रैच किया.लेकिन उसमें जो इनाम निकला वह मेरी जिंदगी बदले देने वाला था.
उन्होंने बताया कि ये इनाम कुल 4 करोड़ 18 लाख रुपये का था. उन्होंने बताया कि वह इससे अपने कार की ईएमआई भरेंगी और एक दोस्त के साथ एक क्रूज पर जाने और बाकी पैसे को इनवेस्ट करने की योजना बना रही है. महिला ने मिशिगन लॉटरी के अधिकारियों को बताया, 'मैंने अपने जीवन में हमेशा लोगों से कहा है कि मैं एक दिन लॉटरी जीतने वाली हूं. सप्ताह में एक बार, मैं कुछ इंस्टेंट गेम खरीदती हूं, और मैं आमतौर पर उन्हें हमेशा एक ही स्टोर से खरीदती हूं. लेकिन, जिस दिन मैं जीती, उस दिन मैं टैरो रीडिंग के लिए जा रहा थी, इसलिए मैं एक अलग स्टोर पर रुकी थी.
टैरो रीडिंग के दौरान, मुझे बताया गया था कि बहुत जल्द मेरे जीवन में पैसा आने वाला है. मैंने यह सोचने की कोशिश की कि ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन मैंने अपने पर्स में रखे लॉटरी टिकट के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा था.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











