
आधी रात में होटल से चादर लपेटकर एक्ट्रेस आई बाहर, बुलानी पड़ी एम्बुलेंस, आखिर हुआ क्या?
AajTak
इंटरनेशनल पॉप सेनसेशन ब्रिटनी हाल ही में लॉस एंजेलिस के एक होटल से अफरातफरी की हालत में बाहर निकलती नजर आईं. ब्रिटनी ने खुद को एक ब्लैंकेट से कवर किया हुआ है और अपनी चेस्ट को एक तकिए से ढंका है. वायरल तस्वीरों के साथ और खबरों में ये कहा गया कि ब्रिटनी टॉपलेस ही होटल से बाहर निकल गईं.
'पॉप की प्रिंसेस' कही जाने वाली अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. हाल ही में ब्रिटनी की शॉकिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद उनकी मेंटल हेल्थ पर भी सवाल उठा, मगर ब्रिटनी ने कहा है कि ये साजिश है.
ब्रिटनी ने इस पूरी घटना को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी और कहा कि ये उनकी मां की साजिश है, जो पहले भी उनकी बुरी इमेज बनाने के लिए इस तरह के 'सेट-अप' प्लान करती रही हैं.
होटल से टॉपलेस ही बाहर निकल गईं ब्रिटनी इंटरनेशनल पॉप सेनसेशन ब्रिटनी हाल ही में लॉस एंजेलिस के Chateau Marmont होटल से अफरातफरी की हालत में बाहर निकलती नजर आईं. होटल से बाहर निकलते हुए उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं.
इन तस्वीरों में ब्रिटनी ने खुद को एक ब्लैंकेट से कवर किया हुआ है और अपनी चेस्ट को एक तकिए से ढंका है. वायरल तस्वीरों के साथ और खबरों में ये कहा गया कि ब्रिटनी टॉपलेस ही होटल से बाहर निकल गईं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि होटल में ब्रिटनी की अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गई. इसीलिए वो ऐसी हालत में, नंगे पैर बाहर निकल आईं.
मौके पर पैरामेडिकल वाले भी पहुंचे दिखे इसलिए न्यूज रिपोर्ट्स में भी इस तरह की बातें सामने आने लगीं कि उनकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है. सोशल मीडिया पर जहां लोग उनकी ये तस्वीरें देखकर शॉक थे, वहीं लोगों ने उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर चिंता जतानी शुरू कर दी. TMZ की रिपोर्ट्स में होटल के दूसरे गेस्ट्स ने उन्हें चीखते हुए सुना और उन्हें लगा कि वो 'मेंटल ब्रेकडाउन' से गुजर रही हैं, इसलिए पैरामेडिक्स को बुलाया गया है. हालांकि, बाद में रिपोर्ट्स आईं कि पैरामेडिक्स एम्बुलेंस लेकर होटल पहुंचे जरूर थे, लेकिन वो खाली ही वापस आए.
ब्रिटनी ने बताया क्या था मामला अब ब्रिटनी ने सोशल मीडिया पर कहा है कि मामला पूरी तरह कुछ और था. लेकिन इसका बॉयफ्रेंड से लड़ाई और मेंटल हेल्थ से जुड़कर सामने आना असल में उनकी मां की साजिश है. इंस्टाग्राम पर एक नोट में ब्रिटनी ने लिखा कि उनकी मेंटल हेल्थ पर सवाल उठा रहीं ये खबरें फेक हैं. उन्होंने कहा 'मुझे इस बात के लिए लोगों से सम्मान की उम्मीद है कि मैं हर रोज मजबूत हो रही हूं. सच्चाई बहुत बुरी होती है इसलिए क्या कोई मुझे झूठ बोलना सिखा सकता है?' ब्रिटनी ने आगे लिखा, 'पता नहीं मुझे ये शेयर करने की जरूरत क्यों महसूस हो रही है... लेकिन मैं बस एक लड़की हूं और पीरियड्स में हैं इसलिए बस चिढ़ा हुआ महसूस कर रही हूं'.













