
आधार कार्ड गायब हुआ तो होगा पहचान का संकट, जानें-कैसे वापस मिलेगा नंबर?
AajTak
एक खामी यह है कि अगर किसी का आधार कार्ड खो गया, आधार डेटाबेस में उसका कोई मोबाइल नंबर या ई-मेल रजिस्टर्ड नहीं है, तो उसके पूरे पहचान पर ही खतरा आ सकता है.
आधार कार्ड आज बैंक, सरकारी दफ्तरों से लेकर हर जगह पहचान पत्र के रूप में व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. यही नहीं इसे मोबाइल सिमकार्ड लेने और हाल में कोविड वैक्सीन जैसी चीजों के लिए भी मुख्य बेस बनाया गया है. लेकिन कई जानकारों ने इस सिस्टम की गंभीर खामियों को लेकर चेताया है.More Related News













