
आज रात टीवी पर होगा फिल्म 'फ्लाइट' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
AajTak
फिल्म के लीड किरदार रणवीर मल्होत्रा की कंपनी के बनाए प्लेन के क्रैश होने से कई यात्रियों की जान चली जाती है. ऐसे में रणवीर इस मामले की तह तक जाने के लिए इसकी जांच शुरू करता है. ये बात उनकी कंपनी के दूसरे शेयर होल्डर्स को पसंद नही आती. वहीं रणवीर सच का खुलासा करने की कोशिश में लगा है.
एंड टीवी पर 8 मार्च की रात डायरेक्टर सूरज जोशी की फिल्म 'फ्लाइट' का प्रीमियर होने वाला है. मोहित चड्डा, शिबानी बेदी और पवन मल्होत्रा स्टारर ये फिल्म रात 10 बजे चैनल पर आएगी. फिल्म की कहानी एक प्लेन क्रैश के इर्द-गिर्द घूमती है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म के लीड किरदार रणवीर मल्होत्रा की कंपनी के बनाए प्लेन के क्रैश होने से कई यात्रियों की जान चली जाती है. ऐसे में रणवीर इस मामले की तह तक जाने के लिए इसकी जांच शुरू करता है. ये बात उनकी कंपनी के दूसरे शेयर होल्डर्स को पसंद नही आती. वहीं रणवीर सच का खुलासा करने की कोशिश में लगा है.
फिल्म में आपको धोखे से भरी कहानी देखने को मिलती है, जिसमें इंडस्ट्री के अंदर काम करने वाले कंपनी खराब एविएशन पार्ट्स बेचती है. इसमें आप देखते हैं कि इंसान की भावनाओं को कैसे लालच दूषित करता है. अपने फायदे के लिए फिल्म के किरदार अपनी ईमानदारी की बलि चढ़ा देते हैं. फिल्म का ट्रेलर देखें यहां:
डायरेक्टर सूरज जोशी की इस फिल्म को रिलीज के दौरान पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. इसे अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर ने भी सपोर्ट किया था. रणवीर मल्होत्रा के किरदार में एक्टर मोहित चड्डा के काम को खूब सराहा गया था. वहीं पवन मल्होत्रा का काम भी देखने लायक था. अप्रैल 2021 में रिलीज हुई 'फ्लाइट' अब टीवी पर आ रही है. इस थ्रिलर फिल्म का मजा आम अपने घर पर बैठकर आराम से ले सकते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












