
अवॉर्ड शो में 'बबीता जी' को देख 'जेठालाल' का हुआ ये हाल, फैंस बोले- जेठालाल शरमा रहे हैं
AajTak
पैपराजी को पोज देते हुए दिलीप जोशी का रिएक्शन देख लगता है उन्हें मुनमुन दत्ता के नजदीक होने से कोई फर्क नहीं पड़ा. वैसे सच तो यही है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल-बबीता जी बनी इस जोड़ी को देखकर भीड़ भी उनका नाम लेते हुए शोर मचाने लगती है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chasmah) शो के दो किरदार सबसे मशहूर हैं. एक हैं जेठालाल (Jethalal) उर्फ दिलीप जोशी और दूसरी हैं बबीता जी (Babita Ji) उर्फ मुनमुन दत्ता. बबीता जी के लिए जेठालाल का प्यार जग जाहिर है. बबीता जी जहां कहीं हो जेठालाल आसपास दिख ही जाते हैं. ये रील लाइफ वाला इत्तेफाक हाल ही में ITA अवॉर्ड शो में नजर आया.
More Related News













