
अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत, बोलीं- ये दुखद है, मगर प्रोटोकॉल्स जरूरी
AajTak
कंगना रनौत एजेंडा आजतक 2024 में आईं. अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कंगना ने रिएक्ट करते हुए उन्हें सपोर्ट दिखाया. कंगना ने कहा- खराब चीज है. नहीं होना चाहिए था. मैं अल्लू अर्जुन को सपोर्ट करती हूं.
13 दिसंबर का दिन अल्लू अर्जुन के लिए अच्छा नहीं रहा. पहले संध्या थियटर मामले में एक्टर की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया. लेकिन हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी. सुबह से परेशान अल्लू के फैन्स शाम तक खुश हो गए. अब इस पूरे घटनाक्रम पर कंगना रनौत ने आज तक एजेंडा के इवेंट में बात की.
अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में उतरीं कंगना कंगना ने कहा- खराब चीज है. नहीं होना चाहिए था. मैं अल्लू अर्जुन को सपोर्ट करती हूं. अगर आप उदाहरण सेट करते हैं, उन्हें जमानत मिल गई. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप हाई प्रोफाइल हैं तो ये सब होना सही है. हमें बतौर एक्टर जिम्मेदार होना पड़ेगा. मुझे लगता है कि थियटर्स में प्रोटोकॉल्स होने चाहिए, जहां सेफ्टी को लेकर चीजों को ध्यान में रखना चाहिए. हर किसी में अकाउंटेबिलिटी होनी चाहिए.
पुष्पा 2 की सक्सेस बॉलीवुड के लिए वार्निंग?
पुष्पा 2 की सक्सेस पर कंगना ने कहा, कि मैंने पहला पार्ट देखा था. अभी संसद के सत्र चल रहे हैं तो नहीं देख सकी. हालांकि इस फिल्म की सक्सेस पर बात करें तो बॉलीवुड तो हॉट लुक, सिक्स पैक, बाइक से बाहर ही नहीं आ पा रहा. किसी में कहां दम है पुष्पा में अल्लू अर्जुन की तरह मजदूर के किरदार को निभाने का. ये फिल्म बता रही है कि इंडस्ट्री को सीखने की जरूरत है.
बता दें कि अल्लू अर्जुन तो घर लौट गए हैं. साथ ही उनके फैन्स ने भी राहत की सांस ली है. 'पुष्पा 2' की बात करें तो फिल्म अबतक 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म की रिलीज के दूसरे हफ्ते कयास लगाए जा रहे हैं कि डबल डिजिट में ये कमाई करेगी.
वहीं, कंगना रनौत की बात करें तो कंगना फिल्मों में अब कम नजर आ रही हैं. हालांकि, इनकी फिल्म 'इमरजेंसी', 17 जनवरी को रिलीज होगी. ससे कंगना को काफी उम्मीदें हैं. देखना होगा कि ये कितनी खरी उतर पाती हैं.













