
अल्लू अर्जुन के वकील ने कोर्ट में क्यों लिया शाहरुख का नाम? पुष्पा पर मंडरा रहा खतरा
AajTak
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था. अंत में हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई. इस बीच अल्लू अर्जुन के वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए शाहरुख खान से जुड़े एक केस का जिक्र किया.
'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के परिवार और फैंस के लिए 13 दिसंबर का दिन काफी परेशान करने वाला था. इस दिन एक्टर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से देशभर में हलचल मची हुई थी. एक्टर का परिवार और उनके फैंस परेशान थे, तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री से अलग-अलग सितारे उनके सपोर्ट में खड़े होते दिखे.
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था. एक्टर के साथ उनके बॉडीगार्ड संतोष को भी गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन के मामले की सुनवाई लोअर कोर्ट में हुई. यहां कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया था. आखिरकार हाई कोर्ट में ये मामला पहुंचा. हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई. इस बीच अल्लू अर्जुन के वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए शाहरुख खान से जुड़े एक केस का जिक्र किया.
अल्लू अर्जुन को याद आए शाहरुख
अपनी दलील रखते हुए अल्लू अर्जुन के वकील ने कोर्ट को शाहरुख खान के एक भगदड़ वाले केस की याद दिलाई. एक्टर के वकील ने कहा कि फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान को देखने भीड़ जमा हुई थी. इस भीड़ की ओर शाहरुख ने कुछ टी-शर्ट फेंकी थीं, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई थी. भगदड़ में एक शख्स की जान चली गई थी. ऐसे में शाहरुख खान पर मामला दर्ज हुआ था. लेकिन गुजरात के हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने शाहरुख खान को बरी कर दिया था.
वकील ने शाहरुख खान को बरी किए जाने वाले जजमेंट को भी कोर्ट में पढ़ा. इसमें लिखा था कि एक्टर पर आरोप तब लगता जब भगदड़ में हुई शख्स की मौत का सीधा लेना-देना एक्टर से होता. हमारे केस में एक्टर फर्स्ट फ्लोर पर थे. महिला ग्राउंड फ्लोर पर थीं. एक्टर 9.40 पर वहां गए थे. आरोप लगाया गया है कि ये सब लोअर एरिया में हुआ और महिला और बच्चा वहां फंस गए थे. एक्टर वहां आ रहे हैं ये बात पुलिस को भी पता थी. पुलिस ने एक्टर को आने से मना नहीं किया. थिएटर ने एक्टर को आने से मना नहीं किया. एक्टर तो सिर्फ फिल्म देख रहे थे. शाहरुख खान तो तब कुछ कर भी रहे थे. यहां तो एक्टर बस मूवी देख रहे थे.'
क्या है मामला?













