
अलविदा बिक्रमजीत: आर्मी से रिटायर होने के बाद बनें कामयाब एक्टर, ऐसा रहा सफर
AajTak
बिक्रमजीत मनोरंजन जगत के उन कलाकरों में से एक थे, जिनकी अदाकारी ने हमेशा फिल्मों में चार चांद लगाए हैं. दिलचस्प बात ये है कि बिक्रमजीत शोबिज की इस चमकती दुनिया में आने से पहले सेना में अपना योगदान दे चुके थे. आइए जानें उनके बारे में.
कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस महामारी ने अब तक बॉलीवुड के कई चमकते सितारों को हमसे छीन लिया है. एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल ने भी कोरोना से जंग लड़ते हुए दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. बिक्रमजीत मनोरंजन जगत के उन कलाकरों में से एक थे, जिनकी अदाकारी ने हमेशा फिल्मों में चार चांद लगाए हैं. दिलचस्प बात ये है कि बिक्रमजीत शोबिज की इस चमकती दुनिया में आने से पहले सेना में अपना योगदान दे चुके थे. आइए जानें उनके बारे में कुछ अनकही बातें. बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुआ था. उनके पिता द्वारकानाथ कंवरपाल भारतीय सेना में आर्मी ऑफिसर थे. उन्हें 1963 में उनकी बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए बिक्रमजीत ने भी सेना को ज्वॉइन किया.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












