अर्बन कॉन्क्लेव में बोले CM Yogi- UP में शहरी विकास को मिल रही नई गति
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में हैं. यहां पीएम मोदी 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. लखनऊ पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले अर्बन कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे. पीएम मोदी के साथ वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेन वाले 75000 लोगों को वर्चुअली घर की चाभी सौंपेंगे. इस दौरान अर्बन कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने संबोधित किया. सीएम योगी कहा कि यूपी ने पिछले कुछ सालों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. देखिए क्या बोले सीएम योगी.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.