
अर्जुन कपूर ने मलाइका नहीं इस स्पेशल लेडी के नाम का बनवाया टैटू
AajTak
अर्जुन ने अपने हाथ में लेटर A का टैटू बनवाया है. अब चूंकि अर्जुन का नाम भी ए से ही शुरू होता है, तो फैंस के दिमाग में सबसे पहला नाम अर्जुन का ही आया था.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में टैटू फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की थी. अब एक्टर ने टैटू बनवाते हुए वह वीडियो भी शेयर किया है. इस मोनोक्रोम वीडियो के साथ ही अर्जुन ने बता दिया है कि ये टैटू एक स्पेशल लेडी को डेडिकेटेड है. अर्जुन ने अपने हाथ में लेटर A का टैटू बनवाया है. अब चूंकि अर्जुन का नाम भी ए से ही शुरू होता है, तो फैंस के दिमाग में सबसे पहला नाम अर्जुन का ही आया था. पर फैंस के इस अंदाजे को गलत बताते हुए अर्जुन ने इसे बहन अंशुला के लिए बताया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- 'वो मेरी आस्तीन का इक्का है@anshulakapoor और मैं, जिंदगी भर हमेशा के लिए और लेटर A के जरिए जुड़ गए हैं.'More Related News













