
अरिजीत सिंह का खुलासा, बोले 'इंडिया में ए आर रहमान लाए थे ऑटो ट्यून', अब खुद नहीं करते इस्तेमाल'
AajTak
इंडिया के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक अरिजीत सिंह ने कहा है कि भारत में ऑटो ट्यून पहली बार ए आर रहमान लेकर आए थे. जबकि बहुत सारे संगीतकारों को ये पसंद नहीं आया था. हालांकि, इसकी वजह से सिंगर्स बहुत खूबसूरत साउंड करने लगे थे.
पॉपुलर हिंदी म्यूजिक में ऑटो ट्यून के इस्तेमाल को लेकर लगातार बहस चलती आ रही है. कुछ म्यूजिक डायरेक्टर्स इस तकनीक का इस्तेमाल खूब करते हैं और कहा जाता है कि इसकी वजह से इंडस्ट्री में संगीत का माहौल खराब होता जा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में ऑटो ट्यून पहली बार कौन लेकर आया था?
देश के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक अरिजीत सिंह ने अब ऑटो ट्यून को लेकर खुलकर बात की है. अरिजीत ने इसपर बात करते हुए टॉप म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक ए आर रहमान का उदाहरण दिया. अरिजीत ने कहा कि ऑटो ट्यून किसी नॉन-सिंगर को सिंगर नहीं बना सकता.
ए आर रहमान लाए थे ऑटो ट्यून अरिजीत सिंह ने द म्यूजिक पॉडकास्ट के साथ बातचीत में कहा कि ए आर रहमान पहली बार इंडिया में ऑटो ट्यून लेकर आए थे और इसकी वजह से सिंगर्स की आवाज बहुत खूबसूरत साउंड करने लगी. अरिजीत ने आगे कहा कि बाद में चीजें बदलने लगीं और अब रहमान खुद ऑटो ट्यून का इस्तेमाल नहीं करते. उन्होंने कहा, 'ऑटो ट्यून किसी नॉन-सिंगर को सिंगर नहीं बना सकता. ऐसा नहीं है कि आप कुछ भी गा दें, ऑटो ट्यून अप्लाई कर दें और ये धुन में साउंड करने लगेगा.
ऑटो-ट्यून के काम करने के तरीके पर बात करते हुए अरिजीत ने कहा, 'जब एक सिंगर गाना गाता है, तो वो इमोशन में गाता है. और जब वो इमोशन में गाते हैं, तो ये कभी परफेक्ट नहीं होता, वो थोड़ा-बहत सुर से हट जाते हैं. सोनू निगम को छोड़ कर अधिकतर सिंगर्स के साथ ये होता है, मुझे लगता है वो कभी बेसुरे नहीं हो सकते.'
प्रीतम हमेशा यूज करते हैं ऑटो-ट्यून अरिजीत सिंह ने कहा कि मिथुन शर्मा और विशाल भारद्वाज जैसे कुछ कम्पोजर बिल्कुल भी ऑटो ट्यून पसंद नहीं करते. अरिजीत ने कहा, 'ए आर रहमान भी अब इसका इस्तेमाल नहीं करते, पहले वो यूज करते थे. अब उनके सामने जो भी आवाज होती है, वो उसे ही इस्तेमाल करते हैं. प्रीतम के म्यूजिक में हमेशा ऑटो ट्यून होता है, बेहतर साउंड करने के लिए.'
अरिजीत की आवाज गानों में सुनने के लिए जनता बेसब्री से इंतजार करती है. उन्होंने लेटेस्ट गाना शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'डंकी' में गाया है. 'लुट पुट गया' टाइटल का ये गाना बहतु तेजी से पॉपुलर हो रहा है. 'डंकी' 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










