
अरबों में बिका वो स्टूडियो जिसमें बनीं 4 हजार फिल्में, 17 हजार शो, जानें किसने खरीदा
AajTak
MGM हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टूडियो में से एक है और उसने 4,000 से ज्यादा पॉपुलर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा कंपनी ने फर्गो, द हैंडमेड्स टेल और वाइकिंग्स संग 17000 टीवी शो बनाया है. इन सभी को मिलाकर कंपनी अपने नाम 180 ऑस्कर अवॉर्ड्स और 100 एमी अवॉर्ड्स कर चुकी है.
अमेजन मालिक जेफ बेजॉस ने हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस स्टूडियो Metro Goldwyn Mayer यानी MGM को खरीद लिया है. जेम्स बॉन्ड फिल्म फ्रैंचाइजी, फार्गो, वाइकिंग्स और रॉकी जैसी धुआंदार फिल्मों और टीवी शोज को बनाने वाली MGM को अमेजन ने 8.45 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन 6,13,58,23,85,000 रुपये में खरीदा है. इतनी फिल्मों और शोज को बना चुका है MGMMore Related News













