
अमिताभ बच्चन के घर की यादगार होली, जब मेहमानों का टब में डुबाकर होता था वेलकम
AajTak
अमिताभ बच्चन के घर होने वाली होली पार्टी की अलग रौनक होती थी. अपने आइकॉनिक होली गीतों पर अमिताभ डांस करते थे. सभी मेहमानों को खुद जाकर बिग बी अटेंड करते थे. जिन-जिन सेलेब्स ने उस दौर में अमिताभ बच्चन की होली पार्टी अटेंड की थी, आज भी वे लोग उस पार्टी को याद करते हैं.
देशभर में होली सेलिब्रेशन की धूम है. 2020 से करोना की मार ऐसी पड़ी कि लोगों ने रंगों के त्योहार का जश्न मनाना छोड़ दिया था. पर 2023 में तस्वीर बदल चुकी है. सब बैक टू नॉर्मल हो गया है. बॉलीवुड और टीवी गलियारों में फिर से होली पार्टी सेलिब्रेशन हो रहा है. पर पुराने दौर के उन किस्सों के क्या ही कहने, फिल्मी घरानों में राज कपूर, यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन की शानदार होली पार्टी की धूम रहती थी.
अमिताभ की होली पार्टी के मशहूर किस्से अमिताभ बच्चन के घर होने वाली होली पार्टी की अलग रौनक होती थी. अपने आइकॉनिक होली गीतों पर अमिताभ डांस करते थे. सभी मेहमानों को खुद जाकर बिग बी अटेंड करते थे. फिल्ममेकर रूमी जाफरी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के घर जब उन्होंने पहली बार होली अटेंड की तो उस पार्टी में जुम्मा चुम्मा, रंग बरसे जैसे गाने खूब चले थे. अमिताभ की होली पार्टी में जो भी जाता था, खूब एंजॉय करता था. फिल्ममेकर का मानना है कि होली की धूम अब पहले जैसी नहीं रही. जिन-जिन सेलेब्स ने उस दौर में अमिताभ बच्चन की होली पार्टी अटेंड की थी, आज भी वे लोग उस पार्टी को याद करते हैं.
मेहमानों को टब में डुबोते थे गीतकार समीर अनजान भी उन चुनिंदा लोगों में से हैं जिन्होंने बच्चन फैमिली की होली पार्टी अटेंड की थी. उनका कहना है कि अमिताभ की होली पार्टी में बहुत धमाल होता था. सदी के महानायक पार्टी में आने वाले सभी मेहमानों को अटेंड करते थे. बिग बी के घर होली प्यार और इज्जत के साथ खेली जाती थी. रंग, भांग और गुलाल से होली पार्टी में रंग जमता था. गीतकार ने अमिताभ बच्चन की होस्टिंग की तारीफ की.
एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने भी अमिताभ के घर होली पार्टी में शिरकत की थी. मेहमानों के स्वागत के लिए जूनियर और सीनियर बच्चन गेट पर मौजूद रहते थे. उन्होंने बताया कि बिग बी ने उन्हें भांग ऑफर की थी. उनकी मेहमाननवाजी का पूरा ख्याल रखा. होली पार्टी में सबको पूल में डुबोया जाता था. पार्टी में आए मेहमान एक-दूसरे को रंगते और टब में डालते थे. पूरा माहौल खुशनुमा होता था डांस, मस्ती और भांग के रंग में सब डूबे होते थे. अलग अलग स्वादिष्ट खाने की डिशेज की स्टॉल लगी होती थी. सब मिलकर एंजॉय करते थे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









