
अब जस्टिस वर्मा के आवास के बाहर मिले अधजले नोट... तुगलक रोड पर सुबह सफाई करने पहुंची थी NDMC की टीम
AajTak
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने 'कैश एट होम' केस में दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जले नोटों की तस्वीरें और पूरे मामले को सार्वजनिक किया है. रविवार को जस्टिस वर्मा के आवास के बाहर मलबे में 500 रुपए के जले नोट के अवशेष मिले हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर कथित कैश कांड में मामले में जांच तेज हो गई है. इस बीच, उनके घर के बाहर से जले नोटों के बंडल की तस्वीरें सामने आई हैं. मलबा भी जला पड़ा मिला है. इसमें जले नोट भी देखने को मिले हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कैश कांड में अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक की थी.
सीजेआई ने जस्टिस वर्मा के आवास परिसर में आग की घटना और फिर कैश कांड को लेकर जांच बिठाई है. तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बातों को भी साझा किया है. सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा के घर के अंदर का वीडियो जारी किया है. इसमें चार से पांच बोरियों में अधजले नोट दिख रहे हैं. हालांकि जस्टिस वर्मा ने अपनी लंबी चौड़ी सफाई दी है और आरोपों को साजिश बताया है.
अब घर के बाहर मिले नोट के अवशेष
जस्टिस वर्मा का आवास लुटियंस दिल्ली के तुगलक रोड पर है. इस आवास में 14 मार्च को जब आग लगी तो फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची थी. घर के अंदर जिस स्टोर रूम में आग लगी थी, वहां अधिकारी पहुंचे तो हैरान रह गए, क्योंकि वहां बोरियों में नोटों के बंडल देखे गए थे. इनमें कुछ नोट जल गए थे. रविवार को जब NDMC की टीम इस इलाके में सफाई करने पहुंची तो जस्टिस वर्मा के आवास के बाहर जले नोट के अवशेष मिले हैं. विजुअल में साफ देखा गया कि मलबे में 500 रुपए के जले नोट भी अवशेष के तौर पर पड़े थे.
फायर ब्रिगेड के प्रमुख ने क्या कहा था?
रविवार को सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी जांच के सिलसिले में भीकाजी कामा प्लेस स्थित दिल्ली फायर सर्विस स्टेशन पहुंचे. यहां दिल्ली फायर ब्रिगेड के प्रमुख अतुल गर्ग का आवास है. दो दिन पहले अतुल का बयान चर्चा में आया था. उन्होंने दावा किया था कि जस्टिस वर्मा के आवास पर अग्निशमन कर्मियों को कोई कैश नहीं मिला. गर्ग का कहना था कि 14 मार्च की रात 11.35 बजे कंट्रोल रूम को वर्मा के आवास पर आग लगने की सूचना मिली और दो दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. रात 11.43 बजे दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग स्टेशनरी और घरेलू सामान से भरे एक स्टोर रूम में लगी थी. आग पर काबू पाने में 15 मिनट लगे. कोई हताहत नहीं हुआ. आग बुझाने के तुरंत बाद हमने पुलिस को आग की घटना की सूचना दी. उसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों की टीम मौके से चली गई. हमारे कर्मियों को आग बुझाने के दौरान कोई नकदी नहीं मिली.

गोवा के रोमियो लेन अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लुथरा हादसे के पांच घंटे बाद मुंबई से इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भाग गए. FIR दर्ज होते ही पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई, पर दोनों घर पर नहीं मिले और LOC जारी किया गया. इमिग्रेशन से पता चला कि आरोपी 7 दिसंबर की सुबह विदेश निकले. पुलिस ने इंटरपोल की मदद मांगी है और सह आरोपी भारत कोहली को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

इंडिगो संकट ने हमारे देश के एविएशन सेक्टर की खामियों को उजागर कर दिया है. लाखों पैसेंजर परेशान हुए, पैसों का नुकसान हुआ. जहां जाना था, नहीं पहुंच पाए. लेकिन इंडिगो की मनमानी पर DGCA को ही कदम पीछे खींचना पड़ा. अब एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने जिस तरह की सफाई दी है, उससे लगता है कि कई जवाब सरकार के पास भी नहीं हैं.

जालंधर के 66 फीट रोड स्थित इंडसइंड बैंक के ATM से निकाले गए 500-500 के नोट कटे-फटे और नकली पाए गए, जिसे देखकर ग्राहक राजबीर ने वीडियो बनाकर सच उजागर किया. ATM पर मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए और सुरक्षा गार्ड को खरी-खोटी सुनाई गई. ड्राई क्लीनर दुकानदार शकूर ने बैंक की गलती बताते हुए कार्रवाई की मांग की. बैंक मैनेजर अमित बब्बर ने जांच की पुष्टि की और नोट बदल दिए, जबकि सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा जारी है.

संसद में वंदे मातरम् पर हुई बहस के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम के नाम पर सरकार देश की सच्चाई छिपा रही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जितना प्रधानमंत्री हैं, नेहरू उतने साल जेल में रहकर देश की सेवा करते रहे.

महाराष्ट्र के नासिक जिले के वनी क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें इनोवा कार खाई में गिर गई और उसमें सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गई. यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन करके गाड़ी से वापस लौट रहे थे. घाट इलाके के गणेश पॉइंट के पास ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से छूट गया और कार खाई में गिर गई. इस दुर्घटना ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है और स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.








