
अफगान लड़की का खत साझा कर एंजेलिना जोली ने बयां किया दर्द, लोगों से की साथ देने की अपील
AajTak
अफगानिस्तान की लड़की का खत साझा कर एंजेलिना ने लिखा 'ये वो खत है जो मुझे अफगानिस्तान की टीनेज लड़की ने भेजा था. मौजूदा समय में अफगानिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर लोगों से संपर्क साधने और खुलकर बोलने की क्षमता खो रहे हैं. इसलिए मैं इंस्टाग्राम पर आई ताकि उनकी कहानियां दिखा सकूं और दुनियाभर के उन लोगों की आवाज बनूं जो इस वक्त इंसानियत के लिए लड़ रहे हैं.'
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा डेब्यू कर अफगानिस्तान की एक लड़की के लेटर पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अफगानिस्तान की लड़की द्वारा उन्हें भेजे गए लेटर को शेयर कर पावरफुल मैसेज दिया है. उनके इस पोस्ट को 24 घंटे में लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है.More Related News













