
अपना बेडरूम खुद दिखाते हैं, फिर खुद को प्राइवेट बताते हैं, गश्मीर महाजनी ने एक्टर्स के फेक एटीट्यूड की खोली पोल
AajTak
गशमीर ने बताया कि पब्लिक की नजर में होना कैसा फील होता है. कैसे ये हर एक्टर के लिए जरूरी है. गशमीर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में काफी बड़ी बातें कही. उन्होंने सीधे सीधे उन लोगों को झूठा बता दिया जो लोगों पर अपनी निजी जिंदगी का पब्लिक की नजर में लाने का आरोप लगाते हैं.
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर गशमीर महाजनी ने एक्टर्स को फेक और झूठा बता डाला है. उनका कहना है कि पॉपुलैरिटी हर किसी को चाहिए सब ढोंग करते हैं अपनी प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट रखने का. एक्टर अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन उनके इस बयान ने चर्चा का एक नया टॉपिक दे दिया है. गशमीर की माने तो पब्लिक की नजर में रहना कोई चैलेंज नहीं है, इसे आप खुद चूज करते हैं.
गशमीर ने बताया कि पब्लिक की नजर में होना कैसा फील होता है. कैसे ये हर एक्टर के लिए जरूरी है. गशमीर ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में काफी बड़ी बातें कही. उन्होंने सीधे सीधे उन लोगों को झूठा बता दिया जो लोगों पर अपनी निजी जिंदगी का पब्लिक की नजर में लाने का आरोप लगाते हैं.
गशमीर ने एक्टर्स से किया सवाल
गशमीर ने कहा- लोगों की नजरों में बने रहना कोई चुनौती नहीं है. अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको लोगों की नजरों में रहना होगा. अगर आपको लगता है कि ये चुनौतीपूर्ण है, तो मैं कहूंगा, एक्टर मत बनिए. आप चाहते हैं कि लोग आपके पास आएं और आपके साथ सेल्फी क्लिक करें और फिर आप ये कहकर इसका मजाक उड़ाएं और इसे ग्लैमराइज करें, 'ओह, ये बहुत चैलेंजिंग है. मेरी निजी जिंदगी लोगों की नजरों में है.' फिर आप एक्टर क्यों बने? एक्टर बनने से पहले आपको पता था कि ऐसा होने वाला है और आप यही चाहते थे, हर एक्टर यही चाहता है, इस पर मेरा विश्वास करें.
उन एक्टर्स पर तंज कसते हुए जो इस तरह की बातें करते हैं गशमीर ने कहा- हर एक एक्टर चाहता है उसकी प्राइवेसी कॉम्प्रोमाइज हो. हां बहुत भूखे होते हैं एक्टर्स अटेंशन के लिए. जो लोग इस बात से इनकार करते हैं, वो झूठे हैं. अब सोशल मीडिया पर, लोगों ने जो अपने झूठे चेहरे दिखाने शुरू कर दिए हैं, उसमें सब झूठ बोलते हैं. बस बोलते हैं 'अरे मेरी प्राइवेट लाइफ'. हर एक्टर अटेंशन चाहता है, जिसमें मैं भी शामिल हूं. ये सब बकवास है, जिस दिन लोग आपको देखना बंद कर देंगे और आप पर ध्यान देना बंद कर देंगे, आप बर्बाद हो जाएंगे. कोई भी एक्टर ऐसा नहीं चाहेगा और जिस दिन ऐसा होगा, वो इन्सिक्योर महसूस करेंगे. हर कोई आपसे झूठ बोलता है.
झूठ बोलते हैं एक्टर्स

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











